Advertisment

Shahjahanpur News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी व कमलेश खन्ना की पत्नी सरला खन्ना का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी। उनके निधन से राजधानी तक शोक की लहर रही। स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश भर से लोगों के अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा रहा।

author-image
Ambrish Nayak
6073127995163395560

Photograph: (शाहजहांपुर NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भाभी एवं कमलेश खन्ना की धर्मपत्नी सरला खन्ना का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही शहर से लेकर राजधानी तक शोक की लहर दौड़ गई। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना कैबिनेट की बैठक छोड यहां पहुंच गए। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समेत बडी संख्या में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वित्तमंत्री के आवास पर पहुंचे और अंतिम दर्शन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। 
6073127995163395558
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
6073127995163395561
Photograph: (शाहजहांपुर NETWRK)
शहर के मुहल्ला दीवान जोगराज स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया, जहां सुबह दस बजे से ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता शुरू हो गया। भाजपा समेत विविध राजनीतिक दलों से जुडे लोगो के अलावा उद्यमी, व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं पारिवारिक मित्र बड़ी संख्या में पहुंचे। पूर्व विधायक राजेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरला जी मिलनसार, सरल और स्नेहशील स्वभाव की थीं जिनका जाना परिवार ही नहीं समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीय आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। देर रात लखनउ से पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक अरविंद सिंह, चेतराम, हरिप्रकाश वर्मा, सलोना कुशवाहा, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिहं यादव, अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पार्षद राम बरन सिंह, विपिन यादव, अनूप गुप्ता, सौरभ सोमवंशी, निगोही ब्लाक प्रमुख भानुप्रताप सिंह, भावलखेडा ब्लाक प्रमुख राजाराम, कांट ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला आदि बडी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी पहुंचे। सभी से अंतिम दर्शन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, उनके भाई कमलेश खन्ना, चंद्र शेखर खन्ना धीरू, जय प्रकाश खन्ना मिंटू से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। 

भावुक हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 

आमतौर पर गंभीर व खुश मिजाज रहने वाले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भाभी सरला खन्ना के निधन पर भावुक हो गए। उन्होंने स्वजनों व शुभचिंतकों के साथ वार्ता में विविध संस्मरण भी साझा किए। दरअसल सुरेश खन्ना जनपद में प्रवास के दौरान कभी निरीक्षण भवन व अन्यत्र न रुके। सरला खन्ना ने पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधे रखने के साथ ही एकत्व, प्रियत्व का संदेश दिया। अंतिम दर्शन के लिए आने वाले अधिकांश लोग सरला खन्ना की सहजता, सरलता व धर्म अध्यात्म के प्रति विशेष आस्था के संस्मरण ताजा कर रहे थे। 

गर्रा घाट स्वर्गधाम पर अंत्येष्टि बुधवार सुबह 10 बजे

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के निजी सचिव के अनुसार बुधवार सुबह दस बजे अंतिम यात्रा के साथ गर्राघाट स्वर्गधाम पर अंत्येष्टि की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के कई मंत्री अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

Shahjahanpur News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में महिला सभा का प्रदर्शन, FIR की मांग

Shahjahanpur News: फार्म भरने के नाम पर लूट, जय भवानी साइबर कैफे सील, केमिस्टों से वसूले जाते थे हजारों रुपये

Shahjahanpur News: SDM ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, अधिवक्ताओं से मांगी माफी, जानिए क्या था पूरा मामला

Shahjahanpur News: मीडिएशन अभियान को लेकर जनपद न्यायाधीश ने की बैठक

Advertisment
Advertisment