Advertisment

Shahjahanpur News: कांवड़ से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद जनपद के थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी कांवड़ यात्री युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार में शोक की लहर।

author-image
Harsh Yadav
6073574572977932374

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । फर्रुखाबाद जनपद के थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी अशोक (40) की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार रात को उस समय हुआ जब अशोक अपने रिश्तेदार लकी के साथ कांवड़ यात्रा पूरी कर प्रसिद्ध शिव मंदिर पटना देवकली में जलाभिषेक करने के बाद ससुराल सिसैया नगला लौट रहा था।

रास्ते में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर कलान थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर ग्राम गुन्दौरा दाउदपुर (थाना कलान) निवासी अंकित सवार था, जो अपनी टीम के साथ डाक कांवड़ लेकर जा रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी, जिससे आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में अशोक, लकी और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए अशोक और लकी को फर्रुखाबाद और अंकित को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अशोक की हालत अत्यंत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

अशोक रामचरण के पुत्र थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सरस्वती और पुत्र आकाश, रोहित, सुमित सहित अन्य परिजन गहरे शोक में डूबे हैं। वहीं लकी और अंकित का इलाज जारी है और उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

Advertisment

कांवड़ यात्रा के दौरान हुई इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और घायलों की चिकित्सा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढें

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

Advertisment

ग्राउंड रिपोर्ट: घरों में भर रहा पानी, लेकिन पेयजल का संकट, टूटी सडकें, बदहाल गलियां ... गांव से भी बदतर हालात

GROUND REPORT-1: मैदान पर गंदगी, सडकों पर पानी, मुहल्लों के विकास की जानिए कहानी

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment
Advertisment