/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/6073574572977932374-2025-07-30-12-39-07.jpg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । फर्रुखाबाद जनपद के थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी अशोक (40) की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार रात को उस समय हुआ जब अशोक अपने रिश्तेदार लकी के साथ कांवड़ यात्रा पूरी कर प्रसिद्ध शिव मंदिर पटना देवकली में जलाभिषेक करने के बाद ससुराल सिसैया नगला लौट रहा था।
रास्ते में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर कलान थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर ग्राम गुन्दौरा दाउदपुर (थाना कलान) निवासी अंकित सवार था, जो अपनी टीम के साथ डाक कांवड़ लेकर जा रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी, जिससे आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में अशोक, लकी और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए अशोक और लकी को फर्रुखाबाद और अंकित को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अशोक की हालत अत्यंत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
अशोक रामचरण के पुत्र थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सरस्वती और पुत्र आकाश, रोहित, सुमित सहित अन्य परिजन गहरे शोक में डूबे हैं। वहीं लकी और अंकित का इलाज जारी है और उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
कांवड़ यात्रा के दौरान हुई इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और घायलों की चिकित्सा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढें
GROUND REPORT-1: मैदान पर गंदगी, सडकों पर पानी, मुहल्लों के विकास की जानिए कहानी