Advertisment

Shahjahanpur News: बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश का अंतिम मौका आज

शाहजहांपुर के डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश की अंतिम तिथि बुधवार को तय है। एमए में रजिस्ट्रेशन की भी यही अंतिम तारीख है। कॉलेजों में छात्रों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
6073574572521691985

Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद के डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बुधवार को इन स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसके चलते कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंचने का निर्देश दिया है। कई छात्रों ने अंतिम तारीख का इंतजार कर रखा था, जिससे अंतिम दिन भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अब भी सीटें खाली, बढ़ सकती है तिथि

हालांकि प्रवेश प्रक्रिया जून माह से ही जारी है, फिर भी अधिकांश कॉलेजों में सीटें पूरी नहीं भर सकीं हैं। इसे देखते हुए यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

एमए में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख भी आज

उधर, एमए में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए भी बुधवार को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। जीएफ कॉलेज समेत अन्य प्रमुख संस्थानों में काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य छात्रों का चयन किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने काउंसलिंग को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शिक्षकों की अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो छात्रों को दस्तावेजों और प्रवेश प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।

कुछ कॉलेजों में बीए की कक्षाएं शुरू

कुछ कॉलेजों में बीए की कक्षाएं पहले ही प्रारंभ कर दी गई हैं, ताकि समय पर सिलेबस पूरा कराया जा सके और छात्रों के अध्ययन में कोई बाधा न आए। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि समय से पहले पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें और अंतिम मौके का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा को अगवा करने की धमकी, केस दर्ज

Shahjahanpur News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का निधन, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता

Advertisment

Shahjahanpur News: मीडिएशन अभियान को लेकर जनपद न्यायाधीश ने की बैठक

Advertisment
Advertisment