Advertisment

शाहजहांपुर में लूटकांड के आरोपी से मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल; छह साथी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में सहकारी समिति सचिव से 3 लाख की लूट करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हुई। हरदोई निवासी गाजी उर्फ अब्बास गाजी सीने में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

author-image
Narendra Yadav
मुठभेड़ में गोली से घायल लूट के आरोपी से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, साथ में एसपी सिटी देवेंद्र कुमार

मुठभेड़ में गोली से घायल लूट के आरोपी से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, साथ में एसपी सिटी देवेंद्र कुमार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।सहकारी समिति सचिव से हुई तीन लाख रुपये की लूट के मामले में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हरदोई निवासी गाजी अब्बास गाजी के सीने में गोली लग गई। घायल को पुलिस ने तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश को देखने मेडिकल कालेज पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारी
पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश को देखने मेडिकल कालेज पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारी Photograph: (वाईबीएन)

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, सीओ तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला कि छह अन्य आरोपी भी लूट की वारदात में शामिल थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ शुरू कर दी है।

छह नवंबर को हुई थी लूट 

यह मुठभेड़ 6 नवंबर को हुए लूटकांड से संबंधित थी। उसी दिन बाइक सवार बदमाशों ने सेहरामऊ  दक्षिणी क्षेत्र में सहकारी समिति के सचिव से तीन लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद एसपी ने आरोपी गिरोह की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस की लगातार दबिश के बाद बदमाशों का लोकेशन मिलने पर टीम ने घेराबंदी की, जहां मुठभेड़ हो गई।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से लूट की रकम, हथियार और वारदात से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। जल्द ही पूरे गिरोह का आपराधिक नेटवर्क उजागर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अभियुक्त फरार है। उन्होंने मोटरसाइकिल से भागे अभियुक्त अब्बास गाजी की पुलिस से मुठभेड हुई। जिससे उसके सीने में  गोली लगी है। उसका उपचार चला है। हिरासत में लिए गए  दो अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।  धनराशि भी बरामद की गई है। स्कूटी पर चल रहे है। -

यह भी पढे

शाहजहांपुर में बीएलओ की मनमानी से मतदाता परेशान, जन्म प्रमाण पत्र का दबाव

प्रतिकूल को भी अनुकूल बना शाहजहांपुर के अजेय योद्धा बने सुरेश खन्ना, जानिए क्यों और कैसे हारे विधानसभा व लोकसभा का पहला चुनाव, फिर अजेय

Advertisment

शाहजहांपुर के कटरा कस्बा में पटेल जयंती के उपलक्ष्य में निकला यूनिटी मार्च, जनसभा में रही भीड

शाहजहांपुर में बीएलओ की मनमानी से मतदाता परेशान, जन्म प्रमाण पत्र का दबाव

Advertisment
Advertisment