Advertisment

शाहजहांपुर में बीएलओ की मनमानी से मतदाता परेशान, जन्म प्रमाण पत्र का दबाव

बिजलीपुर में बीएलओ ज्ञानेंद्र कुमार पर मतदाताओं से जन्म प्रमाण पत्र, आधार और अन्य दस्तावेज़ जबरन मांगने के आरोप लगे हैं। शासनादेश के अनुसार 2003 की वोटर लिस्ट वाले मतदाताओं को किसी कागज़ की जरूरत नहीं। तक्षशिला स्कूल पर शिकायतें बढ़ीं।

author-image
Narendra Yadav
sir

यूपी में SIR शुरू Photograph: (Google)

नवग्रह टाइम्सशाहजहांपुर। मोहल्ला बिजलीपुर में मतदाता सूची सत्यापन के दौरान बीएलओ ज्ञानेंद्र कुमार की मनमानी से लोग बेहद परेशान हैं। शासनादेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि जिन लोगों का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में है, उन्हें केवल विवरण भरना है और किसी भी प्रकार का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र देने की बाध्यता नहीं है। नए मतदाताओं के लिए केवल माता-पिता का विवरण पर्याप्त है। इसके बावजूद बीएलओ द्वारा कागजों की जबरन मांग किए जाने से लोगों में रोष है। तक्षशिला स्कूल में बीएलओ की इस कार्यशैली की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

रविवार को ऐसा ही हुआ। बिजलीपुर क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। तक्षशिला स्कूल में तैनात बीएलओ ज्ञानेंद्र कुमार पर आरोप है कि वह मतदाताओं से अनिवार्य रूप से जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र मांग रहा है, जबकि शासन की गाइडलाइन में ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है।

क्या है शासनादेश 

शासनादेश के अनुसार - जिन नागरिकों का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में है, उन्हें केवल फॉर्म भरना है, किसी भी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं।नए वोटरों, जिनका नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है, उन्हें केवल माता-पिता का विवरण देना होता है, कोई काग अनिवार्य नहीं।

मतदाताओं के आरोप 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीएलओ का व्यवहार दबावपूर्ण है। वह बिना जरूरत दस्तावेज़ न देने पर आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा। इससे बुजुर्ग, महिलाएं और कामकाजी लोग सबसे अधिक परेशान हैं। क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

क्या बोले एडीएम 

एसआइआर को लेकर गाइड लाइन स्पष्ट है। जो बीएलओ गाइड लाइन का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

रजनीश मिश्रा, एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी 

यह भी पढें

प्रतिकूल को भी अनुकूल बना शाहजहांपुर के अजेय योद्धा बने सुरेश खन्ना, जानिए क्यों और कैसे हारे विधानसभा व लोकसभा का पहला चुनाव, फिर अजेय

शाहजहांपुर के राज्य विश्वविद्यालय पर कैबिनेट की भी मुहर, स्वामी चिन्मयानंद ने ऐतिहासिक उपहार से रचा नया अध्याय

Advertisment

शाहजहांपुर डीएम ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और अजीजगंज कैनाल कार्य का किया निरीक्षण

Crime News: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, शाहजहांपुर डकैती का पर्दाफाश, शातिर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment