Advertisment

शाहजहांपुर के कटरा कस्बा में पटेल जयंती के उपलक्ष्य में निकला यूनिटी मार्च, जनसभा में रही भीड

जलालाबाद कटरा विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। ग्राम कसरक से कमलापुर मैरिज लॉन तक हुए मार्च में हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सरदार पटेल के राष्ट्रीय योगदान को याद किया

author-image
maharaj singh
कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब

कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जलालाबाद कटरा विधानसभा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरदार@150 अभियान के अंतर्गत कटरा विधानसभा में सोमवार को भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। ग्राम कसरक से कमलापुर मैरिज लॉन तक निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों युवा, स्वयंसेवक और क्षेत्रवासी शामिल हुए। मार्च के समापन पर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें जनसमूह की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।

जलालाबाद कटरा विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया।
जलालाबाद कटरा विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

युवाओं ने लगाया भारत माता की जय का गगनभेदी नारा

यात्रा में माय भारत की टी-शर्ट और कैप पहनकर बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। रास्ते भर भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। लोगों ने कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर मार्च का अभिनंदन किया। सरदार पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को जनजन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया और सभी को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल को किया नमन

कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब
कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी गोपाल अंजान उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र एवं कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि “सरदार पटेल राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार थे। उन्होंने रियासतों के विलय में जो भूमिका निभाई, वह युगों-युगों तक याद रखी जाएगी।”
सांसद अरुण कुमार सागर ने सरदार पटेल के गौरवशाली योगदान का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा और विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने ओजस्वी संबोधन देकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।

माय भारत व सामाजिक संगठनों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब
कटरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनसभा में उमड़ा सैलाब Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस यूनिटी मार्च के सफल संचालन में माय भारत शाहजहांपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला गंगा समिति के डॉ. विनय सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, जिला प्रवासी वीर सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, राजीव गुर्जर, राहुल मिश्र, कृपाल सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित सिंह, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र गुप्ता, राजीव कश्यप, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन और स्वयंसेवकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें

शाहजहांपुर के राज्य विश्वविद्यालय पर कैबिनेट की भी मुहर, स्वामी चिन्मयानंद ने ऐतिहासिक उपहार से रचा नया अध्याय

शाहजहांपुर डीएम ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और अजीजगंज कैनाल कार्य का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और बाल मेलों की धूम

Advertisment

बिहार चुनाव पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का दावा फिर सच, एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न

Advertisment
Advertisment