/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/plantation-2025-09-14-19-12-15.jpeg)
शाहजहांपुर के ग्राम तुर्कीखेडा में चयनित सहजन वन स्थल पर सहजन का पौधा लगाते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा पर डीएम ने जनपद में हरियाली को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विकास खंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में अटल सहजन वन" की स्थापना की थी। शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह "अटल सहजन वन" के निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने सहजन के पौधे का रोपण कर संरक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहजन वन में संचालित गतिविधियों का बारीकी से जायज़ा लिया। रोपे गए पौधों की बढवार को देखा। अपराह़न जिला उद्यान अधिकारी समेत टीम के साथ पहुंचे डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पौधों की जड पर मिट्टी को चढाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पतले सहजन के पौधों को मजबूती देने के लिए बांस की डंडियों से सहारा दिए जाने पर भी जोर दिया।
जुलाई में हुई थी शुरुआत सहजन वन की शुरुआत
डीएम ने जुलाई में सहजन वन का शुभारंभ किया था। इस दौरान डीएम ने रापे गए सहजन के पेड़ों की स्थिति का अवलोकन करते हुए संतोष जताया। अधिकारियों को पौधों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए। इस दौरान कमजोर व सूखे पौधों की जगह नए पौधे लगाने पर जोर दिया।
एक लाख से बनेगा केयर टेकर कक्ष सहजन वन की समुचित देखरेख के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य द्वार पर ही केयरटेकर के लिए कक्ष निर्माण के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए प्रशासन की ओर से एक लाख की धनराशि आवंटित की जाएगी। पुनीत पाठकग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढें
Shahjahanpur News: सहजन वन के बाद अब 10 एकड़ भूमि पर बाम्बू गार्डन की तैयारी, डीएम ने दिए निर्देश
तुर्कीखेड़ा में अटल सहजन वन' की स्थापना, एक साथ रोपे गए 25 हजार सहजन के पौधे
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत सहजन भंडारा एवं कारगिल विजय दिवस का आयोजन