/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0059-2025-07-18-20-19-24.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण और जनसहभागिता को नया आयाम देने वाली पहल के तहत शुक्रवार को विकासखंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत तुर्कीखेड़ा में ‘अटल सहजन वन’ की स्थापना की गई। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान व ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ मुहिम के तहत एक ही दिन में 25 हजार सहजन के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने भूमि पूजन और फीता काटकर किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0039-2025-07-18-20-24-24.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0073-2025-07-18-20-26-42.jpg)
विधायक अरविंद कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शुरू हुई यह पहल अत्यंत सराहनीय है। सहजन पौधा न केवल पोषण से भरपूर है बल्कि औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ‘एक जनपद-एक नदी’ योजना के तहत भैंसी नदी को पुनर्जीवित किया गया, जो पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अटल सहजन वन की स्थापना से पर्यावरण संरक्षण, पोषण संवर्धन और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व आजीविका को बल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब सहजन के फल लगेंगे तो उन्हें परिषदीय विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित किया जाएगा। डीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सहजन के लाभों के बारे में जानें और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0051-2025-07-18-20-28-47.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0058-2025-07-18-20-30-09.jpg)
डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि अटल सहजन वन की रक्षा को एक जिम्मेदारी मानें और इसकी देखरेख करें। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि वे अपने घरों में एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम से लगाएं और उसका पालन-पोषण करें।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ददरौल राजाराम वर्मा, डीसी मनरेगा यशोवर्धन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, उद्यान निरीक्षक अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल, ग्राम प्रधान पूनम देवी, रोजगार सेवक और बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और समाजसेवी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम
अब अपने ही कॉलेज में देंगे परीक्षा, संस्कृत महाविद्यालय में 25 जुलाई से होंगे सेमेस्टर एग्जाम
मां की ऊंगली थामे कलेक्ट्रेट पहुंचे नन्हे बच्चे, बोले— हमारा स्कूल वापस दिला दो साहब…
अब अपने ही कॉलेज में देंगे परीक्षा, संस्कृत महाविद्यालय में 25 जुलाई से होंगे सेमेस्टर एग्जाम