Advertisment

Shahjahanpur News: सहजन वन के बाद अब 10 एकड़ भूमि पर बाम्बू गार्डन की तैयारी, डीएम ने दिए निर्देश

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अटल सहजन वन का निरीक्षण किया । जिसमें पौधों की नियमित देखभाल के निर्देश दिए। इस दौरान बाम्बू गार्डन विकसित करने के जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक को निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
6055264603409073552

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरियाली अभियान को गति देने के लिए जनपद में स्थापित अटल सहजन वन का बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। यह वन ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा विकासखंड भावलखेड़ा में 18 जुलाई को स्थापित किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहजन वन में ग्रामीणों की ओर से की जा रही देखभाल कार्यों को सराहा। उन्होंने देखा कि महिलाएं और पुरुष मिलकर पौधों को पानी दे रहे हैं तथा पेड़ों की जड़ों को मिट्टी से सुरक्षित कर रहे हैं। जिन पौधों की कद-काठी कमजोर है उन्हें बांस की डंडियों से सहारा दिया जा रहा है।

6055264603409073551
Photograph: (वाईबीएन neywrk)



डीएम ने वन की स्थिति देख हुए खुश

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंहने 18 जुलाई को लगाए गए सहजन वृक्षों की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधों की नियमित देखभाल की जाए और जो पौधे नष्ट हो चुके हैं वहां पुनः रोपण कराया जाए देखरेख के लिए बनेगा केयरटेकर कक्ष वन की समुचित देखरेख के लिए मुख्य द्वार पर ही केयरटेकर कक्ष के निर्माण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे निगरानी और देखभाल में पारदर्शिता बनी रहेगी।

सहजन वन के बाद बनेगा 10 एकड़ में बाम्बू गार्डन

निरीक्षण के दौरान जब जिलाधिकारी ने भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली तो क्षेत्रीय लेखपाल ने पर्याप्त भूमि होने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक को निर्देश दिया कि 10 एकड़ भूमि पर चरणबद्ध ढंग से बाम्बू गार्डन विकसित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में तारबाड़ किया जाएगा और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से बांस की रोपाई की जाएगी।

बाम्बू गार्डन बनेगा पर्यावरणीय प्रतीक और पर्यटन स्थल

जिलाधिकारी ने बताया कि यह बाम्बू गार्डन न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक होगा बल्कि इसे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। यहां पर झोपड़ियां, खानपान केंद्र व अन्य सुविधाएं होंगी जिससे यह स्थल पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। जिलाधिकारी ने बताया कि वह प्रत्येक बुधवार को अटल सहजन वन का निरीक्षण करेंगे और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

तिलहर के होनहार छात्र आर्जव मिश्रा ने पास की फॉरेंसिक साइंस में UGC-NET परीक्षा

Advertisment

Shahjahanpur News: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया हरिशंकरी पौधों का वृक्षारोपण

पुण्यतिथि विशेष: बाबू सत्यपाल सिंह यादव जो खुद में थे एक पार्टी, छह दलों लहराया विजय पताका, जानिए राजनीतिक सफर की पूरी कहानी

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment