/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/arya-mahila-post-graduate-college-2025-07-18-17-43-16.jpg)
आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय - प्राचार्य प्रो. रूपांशु माला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 18 जुलाई 2025 को भूजल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को भूजल संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उनके विचारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना था।छात्राओं ने निबंध के माध्यम से भूजल की महत्ता, इसके संरक्षण के आधुनिक उपाय, तथा कृषि कार्यों में जल की बरबादी को रोकने के लिए प्रभावी तरीकों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने वर्षा जल संचयन, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, पुनर्भरण कुओं, जल चेतना अभियानों और पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन जैसे उपायों पर विशेष बल दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/arya-mahila-post-graduate-college-2025-07-18-17-44-22.jpg)
प्रतियोगिता में कंचन कश्यप, महक, मुस्कान राठौर, पायल त्रिवेदी, तान्या, छाया शुक्ला, अक्षरा राठौर, मोहिनी देवी, जाह्नवी त्रिपाठी, मानवी सिंह, सलोनी वर्मा, सना, अल्पना तिवारी, रिशु सिंह, निदा बनो और निर्मला देवी सहित कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कु. पायल त्रिवेदी को प्रथम स्थान, कु. अक्षरा राठौर को द्वितीय स्थान तथा कु. जाह्नवी त्रिपाठी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/arya-mahila-post-graduate-college-2025-07-18-17-45-04.jpg)
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रूपांशु माला ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें भूजल संरक्षण के प्रति सजग रहने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम होती हैं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी जाग्रत करती हैं।
यह प्रतियोगिता डॉ. आशीष गोयल एवं डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिनके कुशल निर्देशन में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/arya-mahila-postgraduate-college-principal-professor-rupanshu-mala-2025-07-18-17-46-29.jpg)
आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय समय समय पर पर्यावरण संबंधित कार्यक्रम करवाते रहता है, जिसमें छात्राओं को पर्यावरण संबंधित जानकारी संबंधित जानकारी , समय समय पर दी जाती है,
— प्रो. रूपांशु माला
प्राचार्य, आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित