/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/6116029809302816245-2025-08-12-17-44-12.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 12 अगस्त 2025 को शक्ति मंच के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय की नोडल अधिकारी ज्योति गुप्ता मुख्य रूप से सक्रिय रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा मिश्रा एवं आफरीन के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मरक्षा के महत्व तथा आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं का सम्मान और सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित होनी चाहिए।
सीनियर और जूनियर वर्ग की छात्राओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग
प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विजेता छात्राओं के नाम
सीनियर वर्ग
प्रथम स्थान – वैष्णवी शुक्ला कक्षा 12
द्वितीय स्थान – आफिया नाज कक्षा 9
तृतीय स्थान – मिजबा अंसारी कक्षा 9
जूनियर वर्ग
प्रथम स्थान – ख्वाहिश कक्षा 7-बी
द्वितीय स्थान – लक्ष्मी कक्षा 7-बी
तृतीय स्थान – राधिका कक्षा 7-बी
प्रधानाचार्या ने विजेताओं को दी बधाई
प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास व जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र