Advertisment

शक्ति मंच में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन

पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में मंगलवार को शक्ति मंच के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को आत्मरक्षा व आत्मविश्वास के लिए प्रेरित किया।

author-image
Ambrish Nayak
6116029809302816245

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातापीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 12 अगस्त 2025 को शक्ति मंच के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय की नोडल अधिकारी ज्योति गुप्ता मुख्य रूप से सक्रिय रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा मिश्रा एवं आफरीन के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मरक्षा के महत्व तथा आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं का सम्मान और सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित होनी चाहिए।

सीनियर और जूनियर वर्ग की छात्राओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग

प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

विजेता छात्राओं के नाम

सीनियर वर्ग

प्रथम स्थान – वैष्णवी शुक्ला कक्षा 12
द्वितीय स्थान – आफिया नाज कक्षा 9
तृतीय स्थान – मिजबा अंसारी कक्षा 9

जूनियर वर्ग

प्रथम स्थान – ख्वाहिश कक्षा 7-बी
द्वितीय स्थान – लक्ष्मी कक्षा 7-बी
तृतीय स्थान – राधिका कक्षा 7-बी

प्रधानाचार्या ने विजेताओं को दी बधाई

Advertisment

प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास व जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें:

कविता बंदियों को देती है सद्मार्ग की प्रेरणा, कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

Traffic Awareness: यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब भेंट कर ट्रैफिक प्रभारी ने किया सम्मानित, जागरूकता अभियान चलाया

Advertisment

शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment