Advertisment

Event : अंशिका ने आयरन की गोली खाकर लाटरी से जीता फ्रिज, धनवती ने वाशिंग मशीन व बबिता ने पाया टीवी

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक और रिकार्ड अपने नाम जोड लिया है। 24 घंटे के भीतर 355327 महिलाओं ने आयरन की टेबलेट खाकर जिले को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित कर दिया। सोमवार को डीएम ने फेसबुक लाइव में 20 महिलाओं को लाटरी के माध्यम से पुरस्कार के लिए चुना।

author-image
Narendra Yadav
फेसबुक लाइव में एनीमिया मुक्त जनपद अभियान में शामिल महिलाओं के पुरस्कार की घोषणा करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, साथ में सीडीओ डा अपराजिता सिंह सिनसिनवार

फेसबुक लाइव में एनीमिया मुक्त जनपद अभियान में शामिल महिलाओं के पुरस्कार की घोषणा करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, साथ में सीडीओ डा अपराजिता सिंह सिनसिनवार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

  शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने यहां एक और रिकार्ड अपने नाम जोड लिया है। जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए आयरन के गोली खिलाने का अभियान चलाया। चौबीस घंटे के भीतर सर्वाधिक 355327 महिलाओं ने आयरन की टेबलेट खाकर जनपद को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित कर दिया। अब जिलाधिकारी ने फेसबुक लाइव में आयरन की गोली खाने वाली 20 महिलाओं को लाटरी के माध्यम से पुरस्कार के लिए चुना। 

जिलाधिकारी ने 24 सितंबर को आयरन की गोली खाने का अभियान चलाया था। सोमवार को 20 महिलाओं के उनके आधार नंबर से आनलाइन लाटरी निकाली गई। इनमें अंशिका ने आयरन की गोली खाकर लाटरी से फ्रिज जीता। जबकि धनवती ने वाशिंग मशीन व बबिता के नाम लाटरी से टीवी निकला। इसके अलावा रचित कुमार पुत्री सोनपाल को इलेक्ट्रिक कैट, विद्यावती पुत्री बाबू राम  को ब्लू टूथ बार मिला। इसी तरह सीलिंग फैन - इला पुत्री राम बरन इंडक्शन : बाबूराम छब्बू लाल,  सिलाई मशीन - संध्या देवी पुत्री नेमी चंद, मिक्सर ग्राइंडर - क्रांति देवी पुत्री रामवीर, रूम हीटर- ब्रजेश कुमार पुत्र हरीशचंद्रके नाम निकला। डीएम ने सबसे पहले प्रथम दस पुरस्कार निकाले आयरन प्रेस के। आधार नंबर से निकाली गई लाटरी में सोमवती पुत्री सूरज पाल, मंजू देवी पुत्र धर्मपाल, लवली पुत्री चंपी,  मैना देवी पुत्री बलराम सिंह,  अंशू देवी पुत्री राघवेंद्र,  फरीहा पुत्री शकील, जगाना पुत्री पप्पू,  शिवरानी पुत्री सूरज पाल,  लज्जा देवी पुत्री राजकुमार सबसे अंत में अनीता देवी पुत्री तोताराम  शामिल है। 

30 मिनट के फेसबुक लाइव में 295 लाइक व 108 कमेंट

फेसबुक लाइव में शामिल डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ डा अपराजिता सिंह
फेसबुक लाइव में शामिल डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ डा अपराजिता सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कलक्ट्रेट सभागार से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह 30 मिनट तक फेसबुक पर लाइव रहे। इस दौरान उन्होने एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर अभियान की सफलता के लिए सराहना की। इस दौरान संख्या में लोग फेसबुक से जुडे रहे।295 लोगों ने फेसबुक को लाइन व 108 लोगों ने कमेंट किया। फेसबुक लाइव के दौरान सीडीओ डा अपराजिता सिंह सिनसिनवार भी मौजूद रहीं।

Advertisment

यह भी पढें 

DM Shahjahanpur : भैंसी के बने भगीरथ, किसानों के तारणहार, कार्यों में दिखाई दृढता, जनहित को खोले द्वार

पर्यावरण संरक्षण भैंसी नदी के पन्नाघाट पर हुआ श्रमदान, ग्रामीणों ने गोमती की सफाई कर लगाए पौधे

IAS अधिकारी ने प्रसव के चौबीस घंटे पूर्व तक निपटाया सरकारी कामकाज, स्वस्थ बच्ची को जन्म देने पर DM, SP ने CDO व उनके IPS पति को दी बधाई

Advertisment

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहाँ की शिकायतों के निस्तारण की वीडियोग्राफी

Advertisment
Advertisment