Advertisment

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहाँ की शिकायतों के निस्तारण की वीडियोग्राफी अनिवार्य

तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 72 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम ने सभी विभागों को शिकायतों की कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

author-image
Harsh Yadav
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: ( (वाईबीएन नेटवर्क))

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 72 शिकायतों की सुनवाई की। डीएम ने मौके पर ही 12 शिकायतों का समाधान कर संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत की कार्रवाई मौके पर जाकर की जाए, उसकी फोटो खींची जाए और पूरे निस्तारण की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

शिकायतों की विभागवार बात करें तो विद्युत विभाग से संबंधित 8, राजस्व से 14, पुलिस से 12, विकास से 10, आपूर्ति विभाग से 12, नगर पालिका से 4, समाज कल्याण विभाग से 5, चिकित्सा विभाग से 4 और शिक्षा विभाग से संबंधित 3 शिकायतें प्राप्त हुईं।

मोहल्ला बहादुरगंज निवासी पुष्पा ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कांशीराम कॉलोनी में दोबारा आवास आवंटन की मांग की। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई बार समाधान दिवस में उपस्थित हो चुकी हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। वहीं, मौजमपुर गौंटिया निवासी आरती सिंह ने अपने मोहल्ले के तालाब से अवैध कब्जे हटाने और सुंदरीकरण कराने की मांग की।

डीएम सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर त्वरित समाधान करने पर बल दिया।

Advertisment

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार दीपेंद्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर

Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी

Advertisment

अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत

UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र

Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक

Advertisment
Advertisment
Advertisment