/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/Eirwhd0KRuVrZqEtnz0D.jpg)
UGC NET Exam Postponed Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/TyPFSkdzxX5xzXcJSv6l.jpg)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
सुभाष नगर कॉलोनी निवासी भावेश कुमार मिश्र ने इस वर्ष की नेट परीक्षा राजनीति शास्त्र विषय में उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने परीक्षा में 300 में से 208 नंबर अर्जित किए हैं। उन्होंने बीएससी शहर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय से किया तथा राजनीतिशास्त्र में एमए गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां से किया।
यह भी देखें रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 15 से अधिक Students ने पास की यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा
इस परीक्षा को पास करके वह किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और पीएचडी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूरी लगन के साथ हम परीक्षा का सेलेब्स पढ़ें, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र लगाएं, और सब्र रखें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी।
भावेश के पिता राकेश कुमार मिश्र वकील हैं एवं माता पूनम मिश्रा गृहणी हैं।
उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।
क्या है नेट परीक्षा
यह भी देखें परीक्षा परिणाम: जी एफ़ कॉलेज की अंशिका शुक्ला ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) भारत की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है । यह उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है:भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद, उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी ।अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए नेट एग्जाम पास करना जरूरी है। कई सरकारी नौकरियों और प्राइवेट जॉब्स में भी नेट क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, जेआरएफ पास करने वालों को उनके च्वाइस के टॉपिक पर रिसर्च करने का मौका मिलता है।
यह भी देखें सब्जी बेचने वाले का बेटा Education Department में असिस्टेंट डायरेक्टर, पहले ही प्रयास में निकाला MPPSC
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/zsY2O1dPmbGMvX1ShLSj.jpg)
यह भी देखें Man ki Baat में PM Modi ने 'एग्जाम वॉरियर्स' को दी शुभकामनाएं, बोले- 'सकारात्मक सोच के साथ दें परीक्षा'