/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/NpFupPd8kzviMD66noeh.png)
जेपी पब्लिक स्कूल में परीक्षा फल वितरण Photograph: (ybn network )
जेपी पब्लिक स्कूल में वितरित हुए परीक्षा परिणाम
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों को उनकी मेहनत का परिणाम सौंपा गया, जिसे पाकर वे उत्साहित नजर आए। अभिभावकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/YlJvcTxqRhyZUn2RF8o7.jpg)
टॉपर्स को किया गया सम्मानित
स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। फ्लोर टॉपर्स अवंतिका सिंह, अदीबा खान, अरिष्फा खान, पुष्पलता, अब्दुल कादिर और अयान खान को डॉ. सुरेंद्र गुप्ता द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ा और अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिली।
यह भी पढ़ें: Delhi Education News: फर्जी प्रवेश गारंटी से सावधान! जानें, शिक्षा निदेशालय ने माता-पिता और स्कूलों को किया Alert
स्कूलों में नए शिक्षा नीति के तहत बदलेंगे परीक्षा पैटर्न
100 गांवों के छात्र ले रहे शिक्षा जेपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका विद्यालय न केवल भटपुरा रसूलपुर बल्कि आसपास के 100 से अधिक गांवों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सशक्त बनाकर समाज में शिक्षा का प्रसार करना है।
यह भी पढ़ें: Noida के चाइल्ड PGI में City scan machine की शुरुआत, राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा ने किया उद्घाटन
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता
शिक्षकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या हिना खान सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति रही। उन्होंने पूरे वर्ष बच्चों को मार्गदर्शन देकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी। शिक्षकों में लक्ष्मी गुप्ता, मंजू, संध्या पांडे, निदा नाज, देवीना गुप्ता, प्रभा, अंजली यादव, शिप्रा श्रीवास्तव, सुनीता, अनफशा अख्तर समेत कई अन्य शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें: moradabad: महानगर में 19 पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे छात्र