Advertisment

शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के वाणिज्य विभाग में मंगलवार को कॉमर्स में एआई पर शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन डॉ. रूपक श्रीवास्तव ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. मनीष कुमार रहे। डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. देवेंद्र सिंह समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में सोमवार को कॉमर्स में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का प्रयोग विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी शुकदेवानंद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य वक्ता के रूप में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एआई तकनीक के जरिए उपभोक्ता अब गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पहचान आसानी से कर पा रहे हैं। उत्पादक भी इसका प्रयोग कर कम लागत में प्रभावशाली विज्ञापन तैयार कर रहे हैं जिससे विज्ञापन की लागत घटने से उत्पादों की कीमतें भी कम हो रही हैं। उन्होंने बताया कि एआई ने उत्पादन क्षेत्र में क्रांति ला दी है। इससे न सिर्फ उत्पादन की गति में तेजी आई है बल्कि उसकी गुणवत्ता और शुद्धता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपक श्रीवास्तव ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. संतोष प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में मौसम ने ली करवट, उमस के बाद शुरू हुई तेज बारिश

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

Advertisment

एसएस कॉलेज में बीए की पहली मेरिट सूची जारी, प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Advertisment
Advertisment