Advertisment

शाहजहांपुर में मौसम ने ली करवट, उमस के बाद शुरू हुई तेज बारिश

शाहजहांपुर में सोमवार को तेज धूप और उमस के बाद दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई और शाम होते-होते बादल छट गए थे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई थी। फिलहाल शहर में बारिश हो रही है। लोगों को मिली राहत।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सोमवार को सुबह से तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली। फिलहाल शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Advertisment

गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार दोपहर 2.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन वर्तमान में हो रही तेज बारिश से यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार की तुलना में थोड़ा बदला है। वायुदाब में दो मिलीबार की वृद्धि हुई है और हवाओं की दिशा पूर्वी से उत्तरी हो गई है। ऊपरी वायुमंडल में घने बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना जताई थी। तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इसके बावजूद बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

Advertisment

शाहजहांपुर जिला कारागार में लगा चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 बंदियों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं

शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना

ADM और BSA की छापेमारी: तीन अमान्य स्कूल सील, एक-एक लाख जुर्माना ठोंका- ADM ने सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूल में कराया दाखिला

Advertisment
Advertisment