/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/1000297817-2025-07-08-11-32-45.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सोमवार को सुबह से तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली। फिलहाल शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।
गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार दोपहर 2.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन वर्तमान में हो रही तेज बारिश से यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार की तुलना में थोड़ा बदला है। वायुदाब में दो मिलीबार की वृद्धि हुई है और हवाओं की दिशा पूर्वी से उत्तरी हो गई है। ऊपरी वायुमंडल में घने बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना जताई थी। तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इसके बावजूद बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना