/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/M7zbQV1ez38JULneRngv.jpg)
एसएस कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एसएस कॉलेज में बीए कोर्स की पहली मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई। इसके साथ ही मंगलवार से कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बीए की कुल 1500 सीटों के लिए अब तक 1100 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राचार्य डॉ. आर.के. आजाद के अनुसार, विद्यार्थियों को भीड़ से बचाने के लिए स्लॉट के अनुसार बुलाया जा रहा है। छात्रों को चयनित दिन पर ही प्रवेश के लिए उपस्थित होना होगा।इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गई है। इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन करने के बाद कॉलेज का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था। छात्रों ने पोर्टल पर आवेदन कर संबंधित कॉलेज में अपनी हार्ड कॉपी भी जमा की थी।
एसएस कॉलेज में व्यावसायिक कोर्सों की सीटें मेरिट सूची जारी होते ही भर गई हैं, जिससे विद्यार्थियों की रुचि का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, जीएफ कॉलेज में बीए की 270 सीटों पर पहले ही प्रवेश हो चुके हैं।इसके अलावा बीएससी बायो और बीएससी गणित की 80-80 सीटों पर भी मेरिट सूची जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बीकॉम कोर्स के लिए भी मेरिट सूची तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा।
कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों की सुविधा के लिए सभी सूचनाएं समय पर वेबसाइट और नोटिस बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के समय सभी जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है। प्रवेश के दौरान कोविड नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना