/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/NBNHw1N9jl2OMWV7BoyI.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
नगर में लगभग 1 साल से नकली नोटों की छपाई होती रही और स्थानीय कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। या यूं कहें कि तेजतर्रार और जनसाधारण को अपनी वर्दी की धमक दिखाने वाली कोतवाली पुलिस इस घोरराष्ट्र विरोधी गतिविधि से बेखबर रही। इसका खुलासा तो तब हुआ जब गैर जनपद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें
दिल्ली Foreign Currency Exchange Shop डकैती का खुलासा, 'बाबा' गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
बाईपास चौराहे पर गाड़ी छोड़ पैदल आरोपी के घर पहुंची पुलिस
बीती 22 फरवरी को पीलीभीत पुलिस मुखबिर की सूचना पर तिलहर के बाईपास चौराहे पर पहुंची और अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर मुखबिर के साथ मोहल्ला नजरपुर निवासी जन सेवा केंद्र चलाने वाले अब्दुल सत्तार की तलाश में जा धमकी और एक आटा चक्की के पास से गिरोह के सरगना अब्दुल सत्तार को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/cospv64NI8v6DTjxANKL.jpg)
यह भी पढ़ें
Delhi Police को बिना सूचित किए उप्र पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया : Court ने रिपोर्ट मांगी
आधी रात तक सरगना की निशान देही पर की जांच-पड़ताल
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रात लगभग 10:30 बजे गैर जनपद पुलिस आरोपी को दोबारा उसके घर लेकर आई और देर रात तक घर में रहकर पूछताछ और जांच पड़ताल की। बोलने वालों द्वारा इस संबंध में जिज्ञासा व्यक्त करने पर पुलिस ने बताया कि नकली नोट के मामले में जांच की जा है।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने बरामद की लगभग 2 लाख से अधिक की नकली करेंसी
पुलिस ने आरोपी सत्तार सहित गिरोह के चार सदस्यों के कब्जे से अलग-अलग सीरीज की ₹200000 से अधिक की करेंसी बरामद की है। सत्तर के कब्जे से 160000, रिजवानक कब्जे से 50000, तथा खलील और फरियाद के कब्जे से 40-40000 बरामद किए हैं पुलिस का कहना है पहले से गिरफ्तार वदायूं दातागंज निवासी खलील, शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी रिजवान और बरेली फरीदपुर कोतवाली अंतर्गत भगवंतपुर निवासी फरियाद ने पुलिस को बताया कि वह लगभग 1 साल से गिरोह के लीडर अब्दुल सत्तार की जन सेवा केंद्र पर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/tIwEpssHh7lyyrWwAHiz.jpg)
यह भी पढ़ें
गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की संपत्ति पर पुलिस का शिकंजा, माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
नकली करेंसी, प्रिंटर और बाइक बरामद
पीलीभीत पुलिस ने आरोपी अब्दुल सत्तर के कब्जे से नकली करेंसी, कलर प्रिंटर, बिना तैयार शुदा भारतीय करेंसी छपे तेरह पेज लैपटॉप 6 मोबाइल , सहित एक सफेद रंग की अपाचे बरामद की है।