Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में हुआ पारिवारिक विवादों का समाधान, दो दंपतियों को समझौते के बाद किया विदा
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें 2 मामलों में दंपतियों के बीच सफल समझौता कराते हुए उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
जनपद मे पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 10 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें 2 मामलों में दंपतियों के बीच सफल समझौता कराते हुए उन्हें परामर्श केंद्र से विदा किया गया।पहला मामला थाना रोजा क्षेत्र से संबंधित था, जहां एक दंपति, जिनकी शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी, पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद के कारण अलग रह रहे थे। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में आमंत्रित किया गया, जहां उनकी आपसी वार्ता कराई गई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए आपसी मतभेद दूर करने का निर्णय लिया। परामर्शदाताओं के प्रयासों से दोनों ने साथ रहने की सहमति व्यक्त की और आपसी समझौते के आधार पर उन्हें विदा किया गया।
परिवार परामर्श केंद्र में हुआ पारिवारिक विवादों का समाधान, Photograph: (वाईबीएन )
दूसरा मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र का था, जहां एक दंपति की शादी को लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं। उनके बीच भी कुछ समय से पारिवारिक तनाव बना हुआ था। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचार रखे। परामर्शदाताओं द्वारा दोनों को समझाने के बाद, वे भी आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए और समझौते के बाद उन्हें भी सम्मानपूर्वक विदा किया गया।इस परामर्श सत्र के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी तथा आरक्षी सौरभ कुमार उपस्थित रहे। इन सभी की सक्रिय भूमिका से यह आयोजन सफल रहा।परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य दंपतियों के बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों को सुलझाना तथा उन्हें एक सकारात्मक दिशा देना है, जिससे परिवार टूटने से बच सकें और समाज में सामंजस्य बना रहे।