Advertisment

Shahjahanpur News: ग्रीष्मकालीन अवकाश में ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षकों में नाराजगी, संघ ने दी चेतावनी

शाहजहांपुर मे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शिक्षकों ने इस आदेश का विरोध करते हुए तत्काल ड्यूटी निरस्त करने की मांग की है

author-image
Harsh Yadav
 शिक्षकों में नाराजगी, संघ ने दी चेतावनी

शिक्षकों में नाराजगी, संघ ने दी चेतावनी Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता

जनपद में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शिक्षकों ने इस आदेश का विरोध करते हुए तत्काल ड्यूटी निरस्त करने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष कैप्टन डॉ. जेपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 14 मई से 17 जून तक चलने वाली पॉलिटेक्निक परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि पूर्ण रूप से अनुचित है। शिक्षक संघ का कहना है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को शासन द्वारा उनके निजी जीवन और पारिवारिक दायित्वों को निभाने के लिए दिया जाता है। इस दौरान ड्यूटी लगाना न केवल अवकाश के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि शिक्षकों के व्यक्तिगत जीवन में भी हस्तक्षेप है।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ड्यूटी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं किया गया, तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसमें धरना-प्रदर्शन जैसे कदम भी शामिल होंगे। संघ ने इसे शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार बताया है और कहा कि वे इस फैसले को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख शिक्षकों में राहुल सिंह, रामकुमार वर्मा, राजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र गौतम, विपिन, मनीष सिंह, सुदीप दास, राजीव गंगवार, सौरव सिंह आदि शामिल रहे। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे संगठित होकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।शिक्षक संघ की यह मांग अब जिलेभर के शिक्षकों की आवाज बन चुकी है और सभी की निगाहें अब जिला प्रशासन के निर्णय पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:- 

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Shahjahanpur News: पंकज वर्मा आदर्श व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार प्रांतीय मंत्री बने, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल छात्र की मौत, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

Advertisment
Advertisment