/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/XWoMmiedtDhhCu9tejdx.jpg)
तहत 23 अवैध मकानों पर चला बुलडोजर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद शहर में स्थित ऐतिहासिक रामताल तालाब और परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 23 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से पहले प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन तय समयसीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके चलते प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2025 में टॉप-10 में लाना लक्ष्य डीएम
कार्रवाई के दौरान जिन लोगों के अवैध निर्माण हटाए गए, उनमें रमेश, नंदलाल, राजीव, उर्मिला, राकेश, अवधेश, केशव, जितेंद्र, सुरेश, मनमोहन, गोविंद मोहन, हिमांशु, काशीनाथ, संजय, अभिलाष, आजम, आसिया बेगम, विनोद, फाजिल, इस्माइल, उमेश, राजा बहादुर और आलोक शामिल हैं। सुबह 8 बजे शुरू हुई कार्रवाई दोपहर 1 बजे तक चली, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास
यह भी पढ़ें:- परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा