/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/8y4G1TsaspINBD1y4DpF.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जिले में अक्षय तृतीया को देखते हुए बाल विवाह की संभावनाओं को रोकने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं व विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/CTvE7YtlEuJpxcj6jk4V.jpg)
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक अमृता दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु में किसी भी लड़के या लड़की का विवाह करना कानूनन अपराध है। बाल विवाह न केवल बच्चों के बचपन को छीनता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इसके चलते बच्चों के भविष्य के अवसर सीमित हो जाते हैं और परिवारों को गरीबी के दुष्चक्र से जूझना पड़ सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/wRfLcUV4ncZLvVy7qmpB.jpg)
अमृता दीक्षित ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए समाज को शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सकारात्मक सोच विकसित करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी छात्राओं को दी। पात्र बालिकाओं को इन योजनाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी की गई।
कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या अल्पना सिंह तथा शिक्षिकाएं मीनाक्षी सक्सेना, वंदना, डोली, इल्मा खान, अमरीन, कुमुद, खुशी और फलक सहित लगभग 120 छात्राएं व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी छात्राओं और शिक्षकों ने बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली और समाज में इस कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : अनुशासन है प्रगति की कुंजी, डोरेमॉन्स स्कूल का नया शैक्षणिक विजन