/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/6305334427064062615-2025-07-24-14-40-07.jpg)
टोकन के लिए लगी भीड़, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में पुवायां स्थित मंडी परिसर में बने इफको किसान सेवा केंद्र पर बुधवार को यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खाद की उम्मीद में लाइन में खड़े हो गए थे, लेकिन केंद्र पर यूरिया की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा। केंद्र पर खाद समाप्त होने की सूचना मिलते ही किसान आक्रोशित हो उठे।
स्थिति को संभालने के लिए अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यूरिया उपलब्ध होते ही वितरण किया जाएगा। इस पर किसानों को टोकन बांटे गए, लेकिन इससे किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। भाकियू किसान सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुए जल्द से जल्द खाद की समस्या के समाधान की मांग की।
किसानों ने बताया कि इस समय धान और गन्ने की फसल में यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन केंद्रों पर यूरिया की कमी बनी हुई है। सुबह से भूखे-प्यासे लाइन में खड़े होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। पवन कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो किसान मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
उधर, खुटार के इफको केंद्र पर भी यूरिया की अनुपलब्धता के कारण सुबह से लाइन में लगे किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। यूरिया दोपहर बाद पहुंची और अपराह्न ढाई बजे से वितरण शुरू किया गया। हालांकि नेटवर्क की समस्या के कारण खाद वितरण कई बार बाधित हुआ, जिससे किसानों में नाराजगी देखी गई। केंद्र प्रभारी राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण असुविधा हुई।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन