/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/6334777273986699176-2025-07-20-19-17-41.jpg)
रेलवे स्टेशन का सांसद अरुण सागर ने किया निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए रविवार को सांसद अरुण सागर ने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम व रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से 29 बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की।
सांसद सागर ने कहा कि जनता हमसे सवाल करती है जबकि काम की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। अगर रेलवे के तय मानकों के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो इसकी शिकायत सीधे रेलवे विभाग से की जाएगी। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। अगर बजट की कमी आती है, तो उसकी पूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत भारत योजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शाहजहांपुर स्टेशन का चयन होना यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
डीआरएम मुरादाबाद ने सांसद को आश्वासन दिया कि सितंबर 2026 तक स्टेशन के सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। स्टेशन पर चार एस्केलेटर, दस लिफ्ट और दो बड़े रोड ओवर ब्रिज (आरओवी) बनाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम
पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी