Advertisment

शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला

शाहजहांपुर में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को लहसुन, प्याज, ड्रैगन फ्रूट और तुलसी के बीज का वितरण शुरू हुआ। डीएम कंपाउंड स्थित उद्यान में जिला उद्यान अधिकारी ने किट प्रदान की और आधुनिक सिंचाई व रोजगारमूलक खेती पर मार्गदर्शन दिया।

author-image
Narendra Yadav
किसानों को निश्शुल्क बीज वितरित करके डीएचओ पुनीत पाठक

किसानों को निश्शुल्क बीज वितरित करके डीएचओ पुनीत पाठक Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाइबीएन संवाददाता।  एकीकृत बागवानी मिशन तथा औद्यानिक विकास योजना के तहत सोमवार को 189 किसानों को लहसुन तथा 32 किसानों को प्याज का निश्शुल्क बीज वितरित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा पुनीत पाठक ने किसानों को बीज वितरण के साथ ही उन्हें फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए समय पर खेत की तैयारी, सिंचाई व्यवस्था, पौध संरक्षण तकनीक और उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की।

निशुल्क बीज को पंजीयन जरूरी 

इस अवसर पर डा. पाठक ने बताया कि योजना के लाभ के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीकृत सभी किसानों को चरणबद्ध तरीके से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिन किसानों को पहले दिन बीज नहीं मिल पाया है, वे किसी भी कार्य दिवस में उद्यान विभाग से संपर्क कर अपना बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान सीधे जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में आकर या राजकीय अलंकृत उद्यान से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री में बीज पाकर किसान बेहद खुश

बीज वितरण के दौरान किसानों में उत्साह देखने को मिला। कई किसानों ने बताया कि सरकार की इस पहल से उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीज सस्ती दरों पर मिल पा रहा है, जिससे खेती की लागत में कमी आएगी और बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। प्याज और लहसुन जैसी नकदी फसलों के लिए उन्नत किस्मों के बीज मिलने से बागवानी क्षेत्र में नई ऊर्जा आएगी।

किसानों ने उद्यान विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत लाभकारी हैं। विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में गेंदा सहित अन्य फसलों के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। संरक्षण तकनीक और उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में किसानों को निःशुल्क सब्जी फसलों का बीज देगा उद्यान विभाग, स्ट्राबेरी और ड्रैगन फ्रूट की पौध भी उपलब्ध

एजुकेशनः मुस्कुराते चेहरों संग निकली नन्ही ज्ञानयात्रा, शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध का जाना महत्व, शहीद उद्यान में की मस्ती

शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलकर बढ़ाएंगे सरकारी योजनाओं की पहुंच

Advertisment

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रेरणा से शाहजहांपुर के हनुमत धाम में लगा शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान

Advertisment
Advertisment