/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/seed-distribution-2025-11-17-18-42-33.jpeg)
किसानों को निश्शुल्क बीज वितरित करके डीएचओ पुनीत पाठक Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाइबीएन संवाददाता। एकीकृत बागवानी मिशन तथा औद्यानिक विकास योजना के तहत सोमवार को 189 किसानों को लहसुन तथा 32 किसानों को प्याज का निश्शुल्क बीज वितरित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा पुनीत पाठक ने किसानों को बीज वितरण के साथ ही उन्हें फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए समय पर खेत की तैयारी, सिंचाई व्यवस्था, पौध संरक्षण तकनीक और उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की।
निशुल्क बीज को पंजीयन जरूरी
इस अवसर पर डा. पाठक ने बताया कि योजना के लाभ के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीकृत सभी किसानों को चरणबद्ध तरीके से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिन किसानों को पहले दिन बीज नहीं मिल पाया है, वे किसी भी कार्य दिवस में उद्यान विभाग से संपर्क कर अपना बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान सीधे जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में आकर या राजकीय अलंकृत उद्यान से बीज प्राप्त कर सकते हैं।
फ्री में बीज पाकर किसान बेहद खुश
बीज वितरण के दौरान किसानों में उत्साह देखने को मिला। कई किसानों ने बताया कि सरकार की इस पहल से उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीज सस्ती दरों पर मिल पा रहा है, जिससे खेती की लागत में कमी आएगी और बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। प्याज और लहसुन जैसी नकदी फसलों के लिए उन्नत किस्मों के बीज मिलने से बागवानी क्षेत्र में नई ऊर्जा आएगी।
किसानों ने उद्यान विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत लाभकारी हैं। विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में गेंदा सहित अन्य फसलों के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। संरक्षण तकनीक और उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की।
यह भी पढें
शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलकर बढ़ाएंगे सरकारी योजनाओं की पहुंच
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us