Advertisment

एजुकेशनः मुस्कुराते चेहरों संग निकली नन्ही ज्ञानयात्रा, शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध का जाना महत्व, शहीद उद्यान में की मस्ती

शाहजहांपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की एक्सपोज़र विजिट का शुभारंभ डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 150 बच्चों ने शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध परिषद व शहीद उद्यान का भ्रमण कर इतिहास, विज्ञान व मनोरंजन से नया अनुभव पाया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट के शुभारंभ पर बच्चों को दुलार करते डीएम धर्मेंद्र  प्रताप सिंह

शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट के शुभारंभ पर बच्चों को दुलार करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुरवाईबीएन संवाददाता।मुस्कुराते चेहरों और उत्साह से भरे मन के साथ मंगलवार को जनपद में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की एक्सपोज़रविजिट का आगाज हुआ। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खिरनी बाग खेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नन्हें मुन्ने दिव्यांग बच्चों को दुलार कर उनका उत्साह बढाया। मुख्य विकास अधिकारी डा. अपराजिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, समेकित शिक्षा समन्वयक सोहन शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की और उपहार भेंट किए। 

डीएम ने किया प्रोत्साहित, बीएस ने पहनाई फूलमाला 

शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट में बच्चों को पफूल माला पहनाकर प्रोत्साहित करती बीएसए दिव्या गुप्ता, साथ में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट में बच्चों को पफूल माला पहनाकर प्रोत्साहित करती बीएसए दिव्या गुप्ता, साथ में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

एक्सपोजरविजिट में पुवायां, तिलहर और जलालाबादब्लाक से लगभग 150 दिव्यांगएक्सपोजटरविटिज के लिए आए। सभी खिरनी बाग मैदान में एकत्रित हुए जहां से जिलाधिकारी ने उन्हें ज्ञानयात्रा पर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सीखना केवल किताबों से नहीं, अनुभवों से भी होता है।

शहीद संग्रहालय में काकोरी ट्रेन एक्शन की देखी झांकी, जाना इतिहास 

शहीद उद्यान में खिलौना रेलगाडी पर बैठकर आनंद लेते दिव्यांग बच्चे
शहीद उद्यान में खिलौना रेलगाडी पर बैठकर आनंद लेते दिव्यांग बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

सबसे पहले बच्चे शहीद संग्रहालय (छावनी क्षेत्र) पहुंचे, जहा उन्होंने काकोरी कांड के अमर बलिदानियों में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह के बारे में जाना। बच्चों ने उनकी तस्वीरें देखींऐतिहासिक डल्स और प्रदर्शनी से स्वतंत्रता आंदोलन की झलक समझी। 

कैसी होता गन्ना बीज का विकास और गुड चीनी का निर्माण, बच्चों ने समझा

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में गन्ना की प्रजातियों और उनके विकास की जानकारी लेते दिव्यांग बच्चे
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में गन्ना की प्रजातियों और उनके विकास की जानकारी लेते दिव्यांग बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में वैज्ञानिकों के साथ  दिव्यांग बच्चे
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में वैज्ञानिकों के साथ दिव्यांग बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

बच्चों का दल उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (UPCSR) पहुचा, जहा वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने उन्हें प्रयोगशालाओं और गन्ना फर्म का भ्रमण कराया। बच्चों ने जैविक खाद, उर्वरक, गुड तथा चीनी निर्माण प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा।

शहीद उद्यान में झूला झूलकर की मस्ती, बीएसए बनी दोस्त

शहीद उद्यान में दिव्यांग बच्चों को खेल खेल में ज्ञान कराती बीएसए दिव्या गुप्ता, साथ में जिला समन्वयक सोहन शुक्ला
शहीद उद्यान में दिव्यांग बच्चों को खेल खेल में ज्ञान कराती बीएसए दिव्या गुप्ता, साथ में जिला समन्वयक सोहन शुक्ला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, साथ में सीडीओ अपराजिता सिंह, बीएसए दिव्या गुप्ता
शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, साथ में सीडीओ अपराजिता सिंह, बीएसए दिव्या गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

दोपहर में बच्चे शहीद उद्यान पहुचे, जहाउन्होंने टॉय ट्रेन की सवारीका आनंद लिया। उत्साह से भरे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और जिज्ञासा की चमक झलक रही थी।बीएसए दिव्या गुप्ता ने भी बच्चों के साथ दोस्ती के अंदाज में बच्चों के ज्ञानार्जन कराने के साथ मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बच्चों को उपहार प्रदान किए, वहीं समन्वयकसोहनशुक्ला ने उन्हें इतिहास, विज्ञान और प्रकृति से जुड़ी रोचक जानकारियादीं।

एक्सपोजनविजिट में खास 

-समग्र शिक्षा अभियान के तहत 150 दिव्यांग बच्चों की एक्सपोज़रविज़िट का शुभारंभ।

-जिलाधिकारी ने खिलजी बाग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

-शहीद संग्रहालय में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास जाना।

-गन्ना शोध परिषद में प्रयोगशालाओं और फसलों का भ्रमण किया।

-शहीद उद्यान में टॉय ट्रेन और मनोरंजन गतिविधियों का किया आनंद।

यह भी पढें 

बालिका शिक्षा : बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने को ‘मनन प्रोजेक्ट’ की शुरुआत, डीएम बोले, आत्मबल ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी

मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा

शख्सियतः हरिवंश राय बच्चन के शिष्य, शाहजहांपुर के राम प्रताप सिंह कुशवाहा, 95 की उम्र में भी हिंदी के लिए समर्पित

एजुकेशन : शाहजहांपुर के चार बेसिक विद्यार्थी आज लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी में करेंगे प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment