Advertisment

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रेरणा से शाहजहांपुर के हनुमत धाम में लगा शिविर, 80 लोगों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की प्रेरणा से हनुमतधाम में रक्तदान शिविर लगाया गया। बडी संख्या में लोगों ने रक्तदान को जांच कराई। फिट होने पर 80 लोगों ने रक्तदान किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

author-image
Narendra Yadav
हनुमतधाम में आयोजित शिविर में रक्तदान करते गली मोहल्ला शो के संचालक

हनुमतधाम में आयोजित शिविर में रक्तदान करते गली मोहल्ला शो के संचालक आकाश मिश्रा Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की प्रेरणा से रविवार को हनुमत धाम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेडिकल टीम की जांच के बाद 80 लोग रक्तदान हेतु उपयुक्त पाए गए, जिन्होंने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। रक्तदान करने वालों के चेहरों पर प्रसन्नता की मुस्कान साफ दिखाई दी।

भक्ति और सेवा भाव से ओतप्रोत रहा हनुमतधाम

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का अभिलेखों के अनुसार मई माह में जन्मदिन होता हे, किंतु उनके चाहने वाले वास्तविक जन्मोत्सव नवंबर में मनाते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके समर्थकों समेत सामाजिक संगठन वीआइपी ग्रुप ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्थल चुना वित्तमंत्री खन्ना की साधना एवं कर्मस्थली हनुमतधाम को। इस अवसर पर वातावरण भक्ति भाव और सेवा भाव से ओतप्रोत दिखाई दिया।

वित्तमंत्री ने रक्तदान के लिए किया प्रोत्साहित, सांसद भी पहुंचे

कार्यक्रम में स्वयं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचता है बल्कि यह शरीर में नई ऊर्जा भी पैदा करता है। उन्होंने इसे महा दान बताते हुए हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में पवित्रता बनी रहती है और कई बीमारियों का प्रकोप भी कम होता है।

कार्यक्रम में लोकसभा सदस्य अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया, चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, चिकित्साधीक्षक डॉ. एम.पी. गंगवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला अध्यक्ष केसीमिश्रा, आनंद मिश्रा, वैभव खन्ना सहित बड़ी संख्या में पार्षद और गणमान्य लोग पहुंचे।

Advertisment

प्रेस दिवस की भी शुभकामनाएं 

चूंकि रविवार को प्रेस दिवस भी था, इसलिए कई पत्रकारों ने भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान किया। मीडिया कर्मियों की भागीदारी से शिविर का माहौल और अधिक प्रेरणादायक बन गया। वीआइपीविदहेल्पिंगहैंड्स की ओर से लगाए गए इस शिविर के मुख्य संयोजक चंद्रशेखर खन्ना और धीरू भैया रहे। संयोजक मंडल में संजय अग्रवाल वंदना, दीपमालारस्तोगी, वर्षा गोस्वामी और ज्योति गुप्ता आदि बड़ी संख्या में महिलाएं सक्रिय रहीं। इस दौरान वित्त मंत्री ने हनुमत धाम परिसर का निरीक्षण भी किया और आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था की सराहना की। शिविर देर शाम तक चलता रहा और कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

यह भी पढें 

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साभ भव्य स्वागत, भाजपा पदाधिकारियों ने भेंट किए पुष्पगुच्छ

शाहजहांपुर में लूटकांड के आरोपी से मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल; छह साथी गिरफ्तार

Advertisment

शाहजहांपुर में बीएलओ की मनमानी से मतदाता परेशान, जन्म प्रमाण पत्र का दबाव

प्रतिकूल को भी अनुकूल बना शाहजहांपुर के अजेय योद्धा बने सुरेश खन्ना, जानिए क्यों और कैसे हारे विधानसभा व लोकसभा का पहला चुनाव, फिर अजेय

Advertisment
Advertisment