/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/13Oe3HvUWT2iHDGPmtr3.webp)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: ( (वाईबीएन नेटवर्क))
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। निराश्रित बच्चों की मदद और जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय व अनुकरणीय पहल शुरू की है। डीएम ने सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे इन्फ्लुएंसर्स को आगे आने का मौका दिया है, जिनके फेसबुक, इंस्टाग्राम पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और जो समाजहित के लिए काम करना चाहते हैं।
रविवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निराश्रित बच्चों की सहायता योजना के तहत ज़रूरतमंद बच्चों को 4000 रुपये की मासिक मदद दिलाने में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए ड्रिपइरिगेशन जैसे विषयों पर भी युवाओं की डिजिटल पहुंच को बेहद असरदार बनाने के लिए साथ काम करने का आहवान किया है।
आवास पर बैठक कर रणनीति तय करेंगे डीएम
इसी उद्देश्य से डीएम ने जिले के योग्य इन्फ्लुएंसर्स को अपने नेटवर्क बढ़ाने और सरकारी लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक साथ जुड़ने का निमंत्रण दिया है। जिनकी प्रोफाइल और फॉलोअर्सएक्टिव होंगे, उन्हें जिलाधिकारी आवास में विशेष बैठक के लिए बुलाया जाएगा।
इस बैठक में सभी कंटेंटक्रिएटर्स, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्रामइन्फ्लुएंसर्स आपस में बातचीत कर रणनीति बनाएंगे कि कैसे अपनी डिजिटल शक्ति के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को व्यापक रूप दिया जा सके।
डीएम की पहल से युवाओं में उत्साह
डीएम का कहना है कि एक दूसरे के नेटवर्क को जोड़कर हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम और तेज़ी से कर सकते हैं। सोशल मीडिया की ताकत आज सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का बड़ा माध्यम है। बहरहाल डीएम की पहल से इन्फ्लुएंसर्स में उत्साह है। यह पहल न सिर्फ युवाओं को जिम्मेदारी का अवसर देगी, बल्कि जिले के विकास मॉडल में डिजिटल सहयोग का नया अध्याय भी जोड़ेगी। जिलाधिकारी ने अपनी कार्यशैली व सामाजिक सरोकारों को धरातल पर उतार कर यह सिद्ध भी कर दिया है, इसलिए सभी का उनके प्रति विश्वास भी बढा है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर डीएम ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और अजीजगंज कैनाल कार्य का किया निरीक्षण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us