/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/kishan-2025-08-07-18-21-09.jpg)
किसानों का 11वें दिन धरना जारी, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के पुवायां स्थित मंडी परिसर किसान भवन में किसानों का धरना जारी है, जो अब 11वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस धरने में किसान भारी बारिश, मच्छरों और अन्य कठिनाइयों के बावजूद डटे हुए हैं। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने कहा कि किसान, जो अपने काम से चींटी से लेकर हाथी तक का भोजन उपलब्ध कराते हैं, आज मच्छरों में बैठकर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
भारत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन अपनी नकारात्मक नीतियों के कारण किसानों के मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दो किसान बीमार हुए थे, जिन्हें अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की मदद ली गई थी, लेकिन प्रशासन का रवैया बदलने की बजाय जिद्दी बना हुआ है। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि सरकारी मशीनरी किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है और सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है।
भारत सिंह ने यह भी घोषणा की कि 11 अगस्त 2025 से 5 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस धरने में प्रमुख रूप से सोनवीर सिंह चौहान, सुरेंद्र मौर्य, पहलाद, दिलीप पाल, जबर सिंह जैसे किसान शामिल हुए हैं। धरने के समर्थन में जिला प्रमुख महेश चंद्र वर्मा, जिला मुख्य सचिव डॉक्टर संतोष कुमार, तहसील अध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर अध्यक्ष भाई लाल और अन्य प्रमुख किसान नेता उपस्थित थे।
इस धरने के जरिए किसान प्रशासन से अपनी जायज मांगों को सुनने और उनका समाधान करने की अपील कर रहे हैं। धरने के दौरान किसानों ने यह साफ कर दिया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल