Advertisment

आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का धरना, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में आवारा पशुओं से हो रही समस्याओं को लेकर भारतीय कृषक दल के बैनर तले किसानों ने तिलहर तहसील परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

author-image
Harsh Yadav
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ।

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद के तिलहर क्षेत्र में आवारा पशुओं से हो रही समस्याओं को लेकर भारतीय कृषक दल के बैनर तले किसानों ने सोमवार को तिलहर तहसील परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर इस बार भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो 25 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।धरने का नेतृत्व भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक ने किया। किसानों ने किसान शहीद कुटी पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और फिर तहसीलदार मनु माथुर को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि आवारा पशु उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।

इसके साथ ही ये पशु सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं जिससे आमजन और पशुओं दोनों की जान को खतरा है।प्रमोद यादव ने बताया कि इससे पहले भी 25 मार्च, 9 अप्रैल और 28 अप्रैल को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो किसान मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।धरने में कैलाश यादव, पप्पूदानवीर, सत्यपाल, रोहित, पंकज, रमेशचंद्र, रूपराम, राजेंद्र समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि किसानों की मेहनत बर्बाद न हो और आमजन सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें:-

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल दौड़ाकर दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

शाहजहांपुर के तीन छात्रों ने IIT-JEE एडवांस परीक्षा में मारी बाजी, अवि अग्रवाल ने 821वीं रैंक हासिल की

शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद

Advertisment
Advertisment