/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/XF4FdwXdSZF0MGusO07Z.webp)
निलंबित प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जनपद के एक महिला लेखपाल द्वारा मात्र 100 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील में तैनात लेखपाल रंजना सक्सेना को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह मामला कपसेड़ा क्षेत्र का है, जहां किसान ने खसरा बनवाने के लिए लेखपाल को अपने घर बुलाया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि लेखपाल ने किसान से खसरा बनाने के बाद चाय-पानी के नाम पर 100 रुपये की मांग की। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैला, जिसके बाद एसडीएम सदर संजय पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर लेखपाल रंजना सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच नायब तहसीलदार जमौर को सौंपी गई है। एसडीएम ने जांच अधिकारी को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, निलंबन के बाद लेखपाल को सदर तहसील कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना ने तहसील प्रशासन में हलचल मचा दी है और अन्य कर्मचारियों के लिए यह एक सख्त संदेश माना जा रहा है। जनता भी इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आ रही है और उम्मीद जता रही है कि ऐसे मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही आगे भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण
Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे
शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह