/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/6143311209638773990-2025-08-21-18-28-25.jpg)
महिला आरक्षी लता कुमारी को सम्मानित करते एसपी राजेश द्विवेदी
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी लता कुमारी को शासन की ओर से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने उन्हें मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत करते हुए रैंक प्रतीक चिह्न लगाकर सम्मानित किया। साथ ही शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महिला आरक्षी लता कुमारी ने वर्ष 2023 में आयोजित 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की सेपक टकरा टीम की ओर से प्रतिभाग किया था। कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिचय देते हुए उन्होंने टीम इवेंट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर पुलिस विभाग और जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए शासन ने उन्हें आरक्षी नागरिक पुलिस से मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने उन्हें रैंक का प्रतीक चिह्न लगाकर अलंकृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
शाहजहांपुर में पशु प्रेमियों ने निकाला मार्च, कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का किया विरोध
शाहजहांपुर में गर्मी-उमस का असर बरकरार, जानें कब से होगी झमाझम वर्षा