/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2025-08-16-at-2025-08-16-19-13-03.jpeg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को जलालाबाद स्थित भगवान परशुराम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद मंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2025-2025-08-16-19-22-36.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/whatsapp-image-2-2025-08-16-19-23-06.jpeg)
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंदिर का सौंदर्यकरण कार्य श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में तेजी लाने और निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। मंत्री खन्ना ने कहा कि जब यह सौंदर्यकरण कार्य पूरा हो जाएगा तो भगवान परशुराम मंदिर न केवल आस्था का केंद्र रहेगा बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद
निरीक्षण के दौरान सांसद अरुण कुमार सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, एसडीएम जलालाबाद प्रभात राय, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री अनिल गुप्ता, मेयर पति राजेश वर्मा, मिर्जापुर ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनेन्द्र गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय, ईओ एच.एन. उपाध्याय, कोतवाल राजीव कुमार सहित कृष्ण कुमार मंगलम्, मनमोहन द्विवेदी, गोपाल, रमाकांत मिश्रा, ब्रह्म कुमार दीक्षित, दिनेश गुप्ता फेनी, केशव मिश्रा, सुधीर गुप्ता, डिम्पल, जितेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह राठौर, गौरव प्रताप राघव समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की स्मृति में बना द्वार, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन
मदरसा नुरुल हुदा में काव्य पाठ कर कवियों ने शहीदों को किया नमन