Advertisment

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 10 नवंबर को आएंगे, जनसुनवाई में लोग रख सकेंगे अपनी समस्याएं

10 नवंबर को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन पर आमजन उनसे मिलकर अपनी समस्याएँ और जनहित मुद्दे रख सकेंगे। कई लोग पहले से ही इस मुलाकात का इंतजार कर रहे थे।

author-image
Narendra Yadav
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।

कैबिनेट में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना। Photograph: (वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिले की राजनीति में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को संकट मोचक माना जाता है। जिस पर उनकी कृपा दृष्टि होती है, उसका उद्धार हो जाता है, इसलिए लोग उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 10 नवंबर को वह महानगर में सरदारवल्लभभाईपटेलकीजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रममें प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान लोग उनसे संवादकर सकेंगे। 

 दरअसल वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर यहां वित्तएवंसंसदीयकार्यमंत्रीसुरेशकुमारखन्नाको रहता था, लेकिन वह वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में शामिल थे। इस कारण वह नहीं आ सके। उनके प्रतिनिधि पहुंचे। दस नवंबर को उकने आगमनकोलेकरजिलेमेंउत्साहकामाहौलहैआमतौरपरमंत्रीसेमुलाकातकासमयसीमितरहताहै, जिसकेकारणकईलोगअपनेमुद्देनहींरखपातेलेकिन 10 नवंबर रविवार को वह मिल सकेंगे। 

पटेलजयंतीआयोजनमेंहोंगेशामिल

कार्यक्रममेंसरदारपटेलकोराष्ट्रनिर्माणऔरएकताकेप्रतिमानकेरूपमेंयादकियाजाएगाइसकेपश्चातमंत्रीखन्नाजनप्रतिनिधियों, सामाजिकसंगठनोंऔरनागरिकोंसेमुलाकातकरेंगेलोगविकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगरव्यवस्थाऔरव्यक्तिगतसमस्याओंसेजुड़ेमुद्देरखसकेंगे

लोगोंमेंउत्सुकता

क्षेत्रकेलोगलंबेसमयसेमंत्रीसेमिलनेकेइंतजारमेंथेआस-पासकेकस्बोंऔरगांवोंसेभीलोगमुलाकातकीतैयारीमेंहैंकईलोगविकासकार्योंसेसंबंधितज्ञापनभीसौंपनेकीयोजनाबनारहेहैं

Advertisment

यह भी पढें 

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साभ भव्य स्वागत, भाजपा पदाधिकारियों ने भेंट किए पुष्पगुच्छ

शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने गंगा आरती के साथ किया ढाई घाट कार्तिक मेला का शुभारंभ, देखी व्यवस्थाएं

नहाय खाय के साथ शुरू छठ पूजा शुरु, घरों में खरना पूजा, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने छठ घाट का किया निरीक्षण

Advertisment

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

Advertisment
Advertisment