/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-19-46-38.jpeg)
शाहजहांपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जन प्रतिनिधि Photograph: (नरेंद्र यादव)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताःशाहजहांपुर और रेलवे के लिए आज का दिन खास रहा। फूलों से सजी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन ने जब प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर प्रवेश की सीटी बजाई तो तालियों, जय घोष और स्वागत नारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा।मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएसराठौर समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने वंदे भारत प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान सभी ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
ट्रेन का सफर भी आनंददायक व एतिहासिक रहा। शाहजहांपुर से वीडीएफकान्वेंट स्कूल के बच्चे और शिक्षक वंदे भारत से मुरादाबाद की यात्रा पर निकले। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और चमक साफ दिखी। वापसी में उन्हें डीआरएमस्पेशनल ट्रेन से मुरादाबाद से शाहजहांपुर भेजा गया। ट्रेन की आधुनिक सुविधाएं दिल जीत लेने वाली थी। हर सीट पर चार्जिंगपोर्ट, डिस्प्ले सिस्टम, आरामदायक चेयर और सफाई व्यवस्था भी लाजवाब तो मानो मेट्रो जैसी। सफर के दौरान सभी को व्यवस्थित भोजन परोसा गया। पनीर, दाल, चावल, सब्जी, दही और आइसक्रीम तक… स्वाद और स्वच्छता दोनों का खास ध्यान रखा गया। हालांकि कुछ यात्रियों ने वासी सब्जी की शिकायत की।
शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर भव्य स्वागत
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-19-55-27.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-19-56-33.jpeg)
लखनऊ] बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर भी वंदे भारत का जोश भरा स्वागत किया गया। मंच से वंदेमातरम और भारत माता की जय की गूंज ने माहौल देशभक्ति से भर दिया। शाहजहांपुर में प्लेटफार्म नंबर 3 पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के स्वागत में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यहां वंदे भारत प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके बादमहापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक अरविंद सिंह, सलोना कुशवाहा, एमएलसीडा सुधीर गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएसराठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसीमिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव आदि ने समारोह को संबोधित करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
आधुनिक सुविधाओं ने किया प्रभावित यात्रियों को किया प्रभावित
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-19-58-35.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-19-59-26.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-20-00-26.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-20-06-32.jpeg)
ट्रेन में अत्याधुनिक चेयर, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग, पाठन-भोजन एक्सेसरीज़, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम और बड़े स्क्रीन ने यात्रियों को प्रभावित किया। कोचों में सफाई, टॉयलेट की बायो-टेक व्यवस्था और मेट्रो जैसी स्टेशन अलर्ट प्रणाली ने हर यात्री से प्रशंसा पाई।
सफर में स्वाद और सफाई की बेहतरीन व्यवस्था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/vande-bharat-train-2025-11-08-20-07-47.jpeg)
लंच में रोटी, दाल, चावल, सब्जी, पनीर, दही और आइसक्रीम परोसी गई। खाने के बाद स्टाफ द्वारा तुरंत सफाई की गई, जिससे सफर के दौरान स्वच्छता की निरंतरता महसूस हुई। लगभग सभी यात्रियों ने मिक्सवेज से महक आने की शिकायत की।
स्टेशन-स्टेशन पर गूंजे जय घोष और स्वागत
बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के बीच हुआ। मुरादाबाद में सांसद रुचि वीरा ने भी यात्रियों और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
वापसी में डीआरएमस्पेशल ट्रेन से बच्चों का खास सफर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/drm-special-train-2025-11-08-20-09-51.jpeg)
वापसी के लिए बच्चों के लिए डीआरएमस्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमेंवीडीएफकांवेंट के 44 बच्चों समेत स्टाफ से सफर पूरा किया। डीआरएमस्पेशनल ट्रेन में बच्चों ने अंताक्षरी, रेलवे व ट्रेन गीत गाने के साथ अनुभव साझा कर सफर को यादगार बना दिया। किसी को थकान तक महसूस नहीं हुई। शाम 5:30 बजे सभी सुरक्षित शाहजहांपुर पहुंचे।
रेलवे अधिकारियों ने साथ चलकर लिया फीडबैक
डीआरएम संग्रह मौर्य और मंडल सुरक्षा आयुक्त उत्कर्ष नारायण, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार ने भी सफर में साथ रहकर यात्रियों से फीडबैक लिया, जिससे भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर करने की प्रक्रिया को गति मिली।
पूरे आयोजन में इनका प्रमुख सहयोग
रेल सलाहकार समिति सदस्य व वीडीएफकांवेंट प्रबंधक रोमी आनंद, राहुल आनंद, शैलजा श्रीवास्तव, बबिता सक्सेना, स्वर्णिम, पूर्णिमा सक्सेना, कंचन सक्सेना, कुसुम शुक्ला, रेलवे कर्मियों का समर्पण और संयोजन सराहनीय रहा।
यह भी पढें
वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह
---
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us