Advertisment

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

शाहजहांपुर समेत विविध स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत हुआ। बच्चों व यात्रियों ने आधुनिक सुविधाओं से सजी ट्रेन में मुरादाबाद तक यादगार सफर किया। वापसी में डीआरएम स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था रही। रेलवे अधिकारियों ने सफर के दौरान फीडबैक भी लिया।

author-image
Narendra Yadav
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जन प्रतिनिधि

शाहजहांपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जन प्रतिनिधि Photograph: (नरेंद्र यादव)

शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताःशाहजहांपुर और रेलवे के लिए आज का दिन खास रहा। फूलों से सजी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन ने जब प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर प्रवेश की सीटी बजाई तो तालियों, जय घोष और स्वागत नारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा।मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएसराठौर समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने वंदे भारत प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान सभी ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

ट्रेन का सफर भी आनंददायक व एतिहासिक रहा। शाहजहांपुर से वीडीएफकान्वेंट स्कूल के बच्चे और शिक्षक वंदे भारत से मुरादाबाद की यात्रा पर निकले। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और चमक साफ दिखी। वापसी में उन्हें डीआरएमस्पेशनल ट्रेन से मुरादाबाद से शाहजहांपुर भेजा गया। ट्रेन की आधुनिक सुविधाएं दिल जीत लेने वाली थी। हर सीट पर चार्जिंगपोर्ट, डिस्प्ले सिस्टम, आरामदायक चेयर और सफाई व्यवस्था भी लाजवाब तो मानो मेट्रो जैसी। सफर के दौरान सभी को व्यवस्थित भोजन परोसा गया। पनीर, दाल, चावल, सब्जी, दही और आइसक्रीम तक… स्वाद और स्वच्छता दोनों का खास ध्यान रखा गया। हालांकि कुछ यात्रियों ने वासी सब्जी की शिकायत की। 

शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर भव्य स्वागत

वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर आयोजित समारोह में मंचासीन जनप्रतिनिधि
वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर आयोजित समारोह में मंचासीन जनप्रतिनिधि Photograph: (वाईबीएन)

वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर आयोजित समारोह में मौजूद जन प्रतिनिधि
वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर आयोजित समारोह में मौजूद जन प्रतिनिधि Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

लखनऊ] बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर भी वंदे भारत का जोश भरा स्वागत किया गया। मंच से वंदेमातरम और भारत माता की जय की गूंज ने माहौल देशभक्ति से भर दिया। शाहजहांपुर में प्लेटफार्म नंबर 3 पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के स्वागत में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यहां वंदे भारत प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके बादमहापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक अरविंद सिंह, सलोना कुशवाहा, एमएलसीडा सुधीर गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएसराठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसीमिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव आदि ने समारोह को संबोधित करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

आधुनिक सुविधाओं ने किया प्रभावित यात्रियों को किया प्रभावित

वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव
वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव Photograph: (वाईबीएन)

वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर
वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते विधायक अरविंद सिंह
वंदे भारत के आगमन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते विधायक अरविंद सिंह Photograph: (नरेंद्र यादव)

वंदे भारत ट्रेन में भोजन का आनंद लेती वीडीएफ कांवेंट की शिक्षिकाएं व बच्चे
वंदे भारत ट्रेन में भोजन का आनंद लेती वीडीएफ कांवेंट की शिक्षिकाएं व बच्चे Photograph: (वाईबीएन)

ट्रेन में अत्याधुनिक चेयर, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग, पाठन-भोजन एक्सेसरीज़, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम और बड़े स्क्रीन ने यात्रियों को प्रभावित किया। कोचों में सफाई, टॉयलेट की बायो-टेक व्यवस्था और मेट्रो जैसी स्टेशन अलर्ट प्रणाली ने हर यात्री से प्रशंसा पाई।

Advertisment

सफर में स्वाद और सफाई की बेहतरीन व्यवस्था

वंदे भारत ट्रेन का आंतरिक दृश्य
वंदे भारत ट्रेन का आंतरिक दृश्य Photograph: (वाईबीएन)

लंच में रोटी, दाल, चावल, सब्जी, पनीर, दही और आइसक्रीम परोसी गई। खाने के बाद स्टाफ द्वारा तुरंत सफाई की गई, जिससे सफर के दौरान स्वच्छता की निरंतरता महसूस हुई। लगभग सभी यात्रियों ने मिक्सवेज से महक आने की शिकायत की।

स्टेशन-स्टेशन पर गूंजे जय घोष और स्वागत

बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के बीच हुआ। मुरादाबाद में सांसद रुचि वीरा ने भी यात्रियों और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

वापसी में डीआरएमस्पेशल ट्रेन से बच्चों का खास सफर

वंदे भारत ट्रेन से सफर के बाद डीआरएम स्पेशन ट्रेन से वापसी आते बच्चे व शिक्षक प्रसन्न मुद्रा में
वंदे भारत ट्रेन से सफर के बाद डीआरएम स्पेशन ट्रेन से वापसी आते बच्चे व शिक्षक प्रसन्न मुद्रा में Photograph: (वाईबीएन)

वापसी के लिए बच्चों के लिए डीआरएमस्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमेंवीडीएफकांवेंट के 44 बच्चों समेत स्टाफ से सफर पूरा किया। डीआरएमस्पेशनल ट्रेन में बच्चों ने अंताक्षरी, रेलवे व ट्रेन गीत गाने के साथ अनुभव साझा कर सफर को यादगार बना दिया। किसी को थकान तक महसूस नहीं हुई। शाम 5:30 बजे सभी सुरक्षित शाहजहांपुर पहुंचे।

रेलवे अधिकारियों ने साथ चलकर लिया फीडबैक

डीआरएम संग्रह मौर्य और मंडल सुरक्षा आयुक्त उत्कर्ष नारायण, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार ने भी सफर में साथ रहकर यात्रियों से फीडबैक लिया, जिससे भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर करने की प्रक्रिया को गति मिली।

पूरे आयोजन में इनका प्रमुख सहयोग

रेल सलाहकार समिति सदस्यवीडीएफकांवेंट प्रबंधक रोमी आनंद, राहुल आनंद, शैलजा श्रीवास्तव, बबिता सक्सेना, स्वर्णिम, पूर्णिमा सक्सेना, कंचन सक्सेना, कुसुम शुक्ला, रेलवे कर्मियों का समर्पण और संयोजन सराहनीय रहा।

यह भी पढें

वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह

Moradabad News: वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत; मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

शाहजहांपुर पहुंचेगी वंदे भारत, क्रांतिधरा पर विकास की तेज रफ़्तार का होगा भव्य स्वागत, डीआरएम करेंगे अगवानी, जनप्रतिनिधि आमंत्रित

शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान

---

Advertisment
Advertisment