/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/the-minister-inaugurated-the-fair-2025-11-02-20-55-10.jpeg)
शाहजहांपुर में गंगा ढाई घाट रामनगरिया मेला का फीता काटकर उदघाटन करते वित्तमंंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली ढाई घाट गंगा तट पर रविवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। उन्होंने पहली बार पतित पावनी गंगा की आरती उतारकर कार्तिक रामनगरिया मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मेला की व्यवस्थाएं देखी। संबोधन में कहा कि जिला पंचायत शाहजहांपुर की ओर से जिस तरह मेला की व्यवस्था की जाती थी, भविष्य में भी शाहजहांपुर से ही व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा।
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना रविवार अपराहन जब गंगा की गोद से उड रही पावन रज के बीच पहुंचे तो वहां मेला क्षेत्र आस्था, श्रद्धा व उल्लास का संगम बन गया। गंगा मइया के जयघोष के बीच मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मां गंगा की आरती कर दूध, पुष्प, नैवेद्य आदि का अर्पण कर जनमानस की समृद्धि की कामना की।
विधायक, एमएलसी, डीसीबी चेयरमैन व भाजपा अध्यक्ष ने भी किया पूजन, डीएम, एसपी भी रहे मौजूद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/finance-minister-suresh-khanna-inaugurated-the-dhai-ghat-kartik-mela-with-ganga-aarti-2025-11-02-20-33-18.jpeg)
उद्घाटन समारोह में विधायक सलोन कुशवाहा, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी पूजन किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ढाई घाट का मेला जिला पंचायत शाहजहांपुर के तत्वावधान में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब फर्रुखाबाद की ओर से मेले की व्यवस्था नहीं की जाएगी और भविष्य में भी शाहजहांपुर जिला पंचायत ही इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संभालेगी।
पगडी पहनाकर वित्तमंत्री का किया अभिनंदन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/welcome-wearing-a-turban-2025-11-02-20-57-46.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/welcome-with-bouquet-2025-11-02-21-01-56.jpeg)
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को पगडी पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आशीष लिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव समेत आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शाहजहांपुर जिला पंचायत को मेला की व्यवस्था संचालन में शासन स्तर से सहयोग के लिए वित्तमंत्री का आभार जताया। इस दौरान गंगा तट पर हर हर गंगे के जयघोष गुंजायमान रहे।
बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/prayer-2025-11-02-21-05-12.jpeg)
मंत्री ने उद्घाटन के बाद मेले का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों, श्रद्धालुओं और मेले के कर्मचारियों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी भी ली। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को मेला की बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
यह भी पढें
खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता
शाहजहांपुर में राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने की मां गंगा की आरती, छठ मैया के जयकारों से गुंजा राजघाट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us