Advertisment

स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा में लगी आग, FSO की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

शाहजहांपुर के सिंजई मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर सेफ्टी ऑफिसर डॉ. बी.एन. पटेल ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाकर बचाई कई मासूम जिंदगियां।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
सिंजई में ई-रिक्शे में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।

ई-रिक्शे में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर के मोहल्ला सिंजई में दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ई-रिक्शा में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल से घर की ओर जा रहा था। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब ई-रिक्शा कनौजिया अस्पताल के सामने से गुजर रहा था। अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते उसमें आग की लपटें उठने लगीं।

आग लगते ही ई-रिक्शे में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन संयोगवश उसी समय वहाँ से फायर सेफ्टी ऑफिसर (FSO) डॉ. बी.एन. पटेल अपनी सरकारी गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) की मदद से आग पर काबू पा लिया। उनके त्वरित और साहसिक प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और बच्चों की हालत को लेकर चिंतित दिखे। लेकिन बच्चों को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ जिससे सभी ने राहत की सांस ली। ई-रिक्शा चालक की सूझबूझ और अग्निशमन अधिकारी की तत्परता ने एक बड़ी अनहोनी को रोक दिया।

इस घटना ने शहर में ई-रिक्शा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अक्सर देखा गया है कि ऐसे वाहनों में ओवरलोडिंग और खराब वायरिंग जैसी समस्याएं होती हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती हैं। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

शाहजहांपुर सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से कार पलटी, युवक की मौत

शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़

Advertisment

शाहजहांपुर के DM की बड़ी उपलब्धि, CM Dashboard रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान, जानिए पूरी रिपोर्ट

Advertisment
Advertisment