/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-09-07-20-28-54.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनपद के कई विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार 8 सितम्बर को नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
कक्षा एक से 12 मे के विद्यालयों में की गई छुट़टी
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अवकाश कक्षा 01 से 12 तक सभी बोर्डों के विद्यालयों में लागू किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षक और शिक्षिकाओं के आवास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैं। वे अपने सक्षम अधिकारियों से विशेष अवकाश प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निर्देश का कडाई से पालन कराए जाने की अपेक्षा की है। कहा कि बाढ प्रभावित सभी स्कूलों में आठ सितंबर केा अवकाश रहेगा। शिक्षकों को शर्तों के साथ अवकाश स्वीकृत करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि शिक्षक संबंधित अधिकारी से संपर्क कर विशेष अवकाश प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल गर्रा तथा खन्नौत की बाढ से सबसे ज्यादा तिलहर, सदर तथा नगर क्षेत्र में बाढ का प्रभाव पडा है। प्रशासन एसडीआरएफ की मदद से राहत व बचाव कार्य में लगा है।
यह भी पढें
flood News : मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, 100 मरीज डिस्चार्ज, स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट
रील बनाते समय दो युवक बाढ़ के पानी में बहे, तलाश जारी, SDRF टीम ने शुरू किया रेस्क्यू