Advertisment

बाढ : बरेली मोड आवास विकास कालोनी पहुंची बाढ, हरिपुरम, सुभाषनगर के हालात खराब, PET प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा

गंगा, रामगंगा समेत जिेले की सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ फीट उपर पहुंच चुका है। इससे बाढ का पानी आवास विकास कालोनी बरेली मोड पहुंच गया है। हरीपुरम कालोनी जलमग्न हो गई है। सुभाष नगर के हालात खराब है।

author-image
Narendra Yadav
ककरा पुल की बीम से टकराकर  बह रही गर्रा नदी व सिंचाई विभाग के अभियंता से जानकारी लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व

ककरा पुल की बीम से टकराकर बह रही गर्रा नदी व सिंचाई विभाग के अभियंता से जानकारी लेते एडीएम वित्त एवं राजस्व Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददातागर्रा, खन्नौत समेत जिले की सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। गर्रा नदी खतरे के निशान को पार कर डेढ फिट उपर बह रही है। इससे बाढ का पानी  सुभाषनगर के बाद अब आवास विकास कालोनी, नेशनल हाइवे, हरीपुरम कालोनी बरेली मोड तक पहुंच गया है। नवादा इंदेपुर में भी बाढ ने दस्तक दे दी है। गर्रा का पानी मोक्षधाम और मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गया है। खन्नौत नदी का पानी भी आबादी में है, इससे हालात खराब हो रहे है। लोग बाढ को लेकर भयभीत है। राहत की बात यह है कि इस बार गत वर्ष जुलाई की बाढ से लगभग तीन फीट पानी अभी कम है। डिस्चार्ज भी कम हो गया है। इससे कल यानी सात सितंबर की रात व आठ सितंबर को सुबह से पानी कम होना शुरु हो जाएगा। हालांकि आज और कल यानी 6 व 7 सितंबर को बाढ के बीच प्रारंभिक अर्हता परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन को भी अग्निपरीक्षा से जूझना होगा।   

गर्रा,  खन्नौत समेत सभी नदियां बह रही खतरे के निशान के पार 

बरेली मोड आवास विकास कालोनी के पास हरीपुरम कालोनी में बाढ का दृश्य
बरेली मोड आवास विकास कालोनी के पास हरीपुरम कालोनी में बाढ का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गर्रा नदी का जलस्तर खतरे का निशान 148.800 मीटर को पार कर एक फिट ऊपर बहने लगी है। इससे  नदी के समीपवर्ती मुहल्लों के हालात खराब होने लगे हैं। लोधीपुर पुल पर खन्नौत नदी का जलस्तर खतरे के निशान 145.750 मीटर के सापेक्ष 20 सेमी ऊपर बह रही है। गंगा, रामगंगा, कठिना, बहगुल आदि सभी नदियां खतरे के निशान को पार कर बह रही है। इससे गर्रा नदी की बाढ का पानी मौजमपुर पंप कैनाल में बहने लगा है। आवास विकास कालोनी, हरीपुरम कालोनी, नवादा इंदेपुर, मेडिकल कालेज वन विभाग की कालोनी तक पहुंच गया है। हालांकि गत वर्ष की बाढ के सापेक्ष पानी अभी कम है। 

सुभाषनगर में जलस्तर बढ़ने से लोगों का पलायन

6186146499029746283
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

गर्रा नदी का पानी सुभाषनगर, आनंदपुरम कॉलोनी तक पहुंच चुका है। लोगों ने अपने घरों का सामान दूसरी मंजिल और छतों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। कई परिवार घरों पर ताला लगाकर निकल गए हैं। नाव की व्यवस्था भी की गई है ताकि फंसे हुए लोगों को निकाला जा सके।

नगर निगम व विकास प्राधिकरण कार्यालय जलमग्न

6186146499029746275
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय परिसर जलमग्भन हो गया है। भवन के भीतर भी पानी प्रवेश कर गया। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में चार फीट तक पानी भरा है। न्यू सिटी ककरा पुल से टकराकर पानी आसपास की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। ककरा, अब्दुल्लागंज और बाला तिराही जैसे निचले इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है।

लोधीपुर के बिगड़े हालात

Advertisment
6186146499029746282
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

लोधीपुर में खन्नौत नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कॉलोनियों में पानी भर गया है। कई लोग विस्थापित हो चुके हैं, जबकि कुछ छतों पर डेरा डाले हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

Advertisment

उत्तर भारत में बाढ़ का कहरः पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित, सतलज- व्यास उफनी

जिलाधिकारी ने गर्रा-खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, 6 सितंबर तक दिखेगा असर, प्रशासन अलर्ट

Flood: गर्रा-खन्नौत समेत नहर और नदियों के उफान से बिगड़े हालात, गांव बने टापू, कई मार्गों के संपर्क टूटे

UPSSSC PET 2025 : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 21 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, जानें क्या है गाइडलाइंस

Advertisment
Advertisment