Advertisment

नियमों का पालन ही सुरक्षा की गारंटी, जागरूकता कार्यक्रम में बोले– प्रभारी यातायात विनय पाण्डेय

शाहजहांपुर में पुंवाया के पंचायत राज इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

author-image
Ambrish Nayak
6116029809302816463

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर मंगलवार को पंचायत राज इंटर कॉलेज बड़ा गांव पुंवाया में यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ। पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

प्रभारी बोले

1. दोपहिया वाहन पर यात्रा करते समय हेल्मेट जरूर पहनें और चारपहिया में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

2. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें।

3. ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीडिंग और स्टंट से बचें।

4. नशे में वाहन चलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और स्वयं वाहन से उतर जाएं।

5. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुंचाकर गुड सैमेरिटन बनें।

उन्होंने विशेष रूप से कहा यदि आपका वाहन चालक लापरवाही कर रहा है तो उसकी पीठ थपथपाकर उसे सुरक्षा की थपकी दें।

6116029809302816462
Photograph: (shahjahanpur netwrk)

कार्यक्रम में यातायात आरक्षी सोनू, कॉलेज प्रिंसिपल अनिल कुमार वर्मा, शिक्षक शिवकुमार, रामनरेश, उमाकांत तिवारी, रंजन कुमार राय, जितेंद्र कुमार यादव, मुनीश कुमार, अजय कुमार, पूजा चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

कविता बंदियों को देती है सद्मार्ग की प्रेरणा, कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

Traffic Awareness: यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब भेंट कर ट्रैफिक प्रभारी ने किया सम्मानित, जागरूकता अभियान चलाया

शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment