/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/uttar-pradesh-industry-trade-puwaiyan-road-uni-2025-08-07-16-05-45.jpeg)
उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल की "पुवायां रोड इकाई" Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर शाहजहांपुर की पुवायां इकाई का गठन शुक्रवार को खिरनीबाग स्थित महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और व्यापारियों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि व्यापार मंडल हमेशा व्यापारियों के हित में संघर्षरत रहा है और आगे भी पूरी शक्ति से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिय तत्पर रहेगा। उन्होंने संगठन का नारा सहयोग हमारा नारा है, संघर्ष हमारी मजबूरी है दोहराते हुए नए सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में पुवायां रोड इकाई के संरक्षक के रूप में राजकुमार को मनोनीत किया गया। वहीं शैंकी चावला को अध्यक्ष, विनय चावला को उपाध्यक्ष, निखिल बत्रा को कोषाध्यक्ष, मोहित ढींगरा को महामंत्री, प्रिंस कालरा को वरिष्ठ महामंत्री और विशाल गुलाटी को वरिष्ठ मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/uttar-pradesh-industry-trade-2025-08-07-16-08-19.jpeg)
इसके अतिरिक्त इफ्तेकार, राजू राठौर, राजेश ग्रोवर, हेमंत चावला, भारत भूषण गौतम एवं शाहबाज़ खान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। जबकि अपरम आहूजा को प्रचारमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि संगठन प्रशासन और सरकार से पूर्ण सहयोग करेगा लेकिन यदि किसी व्यापारी का उत्पीड़न होता है तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। व्यापारी हितों की रक्षा करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।
जिला महामंत्री आकाश दीप गुप्ता ने सभी नव नियुक्त सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। सभा का संचालन महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी रेहान मिर्ज़ा, युवा महानगर अध्यक्ष हनी सिंह, ज्ञानचंद, अखिल मिश्रा, अशोक गुप्ता सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल