/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/1747204161390-2025-07-01-16-51-15.jpg)
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के कलान तहसील क्षेत्र स्थित मईखुर्द कला गांव में एक सफाईकर्मी की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सफाईकर्मी फिरोज अहमद अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय, अपनी जगह एक प्राइवेट व्यक्ति नन्हे को 250 रुपये प्रतिदिन पर रखकर सफाई का काम करवा रहा था। यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायतें ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कलान को दी गई थीं।शिकायत के बाद एसडीएम ने गांव का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। जांच में स्पष्ट हुआ कि फिरोज अहमद महीने में महज 10-15 दिन ही गांव आता था, वह भी केवल हाजिरी दर्ज करवाने के लिए। वह फोटो खिंचवाकर चला जाता और फिर कभी-कभी ही दिखाई देता। यह रवैया न केवल प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन था, बल्कि सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग भी था।
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ही फोन के माध्यम से फिरोज अहमद को निलंबित करने और उसके साथ-साथ प्राइवेट व्यक्ति नन्हे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। डीएम ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जेल भेजना ज़रूरी है ताकि अन्य कर्मचारी भी सतर्क हो जाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “एक को जेल भेजो, पूरा ज़िला सुधर जाएगा।”जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज अहमद लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहता था और अपने कर्तव्यों की अनदेखी कर रहा था। इस प्रकार वह सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा था, जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि शासन की योजनाओं में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी डीएम की कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर