/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/shuv-barat-2025-08-02-23-33-44.jpeg)
शाहजहांपुर में शनिवार रात निकली शिव बरात में झूमते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । श्रावण मास की पांरपरिक शिव बरात से शनिवार को शहर शिवमय हो गया। केरूगंज सत्संग भवन से टाउनहाल स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर तक शिव बारात के स्वागत व दर्शन को जन समुद्र उमड पडा। आकर्षक झांकियों व बेंडबाजे के साथ निकली भव्य व विशाल बारात का इंद्रदेव ने जल वर्षा व श्रद्धालुओं नर जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
आकर्षक झांकियों ने मन मोहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/shiv-barat-2025-08-02-23-45-42.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/shiv-barat-2025-08-02-23-46-36.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/shuv-barat-2025-08-02-23-48-37.jpeg)
बरात में नंद पर आसीन शिव, शिव परिवार, राम दरबार, राम भक्त हनुमान, काली जी, दुर्गा माता आदि समेत भूत प्रेत की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। चार खंभा चौराहा, कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, अंजान चौकी चौराहा, घंटाघर, बहादुरगंज और टाउनहाल होते हुए शिव बरात देर रात बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां झांकियों के पूजन के साथ बरात का विसर्जन किया गया। प्रशासन की ओर से शिव बरात की सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए बेहतर व्यवस्था की गई। मुख्य आयोजक आशीष कुमार गुप्ता समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी समेत आरएसएस व भाजपा से जुडे कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
चौकस रही सुरक्षा, लगा जाम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/shiv-barat-2025-08-02-23-47-41.jpeg)
शिव बारात की सुरक्षा चाक-चौबंद रही। पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से भी निगरानी की गई। ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्वाइंट्स पर विशेष व्यवस्था के बावजूद कई जगह जाम लग गया। बरात में शिव विवाह का प्रतीकात्मक दृश्यों को कैद करने को लोग लालायित रहे। सुरक्षा में एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा