/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/xyL6LHKCZUTYIJyhYZIw.jpeg)
धुएं से घिरी निगोही रोड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शाहजहांपुर के छावनी परिषद क्षेत्र के निगोही रोड के पास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में वर्षों से जमा कूड़े में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया है। दो दिनों से लगातार उठ रहे धुएं के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/DMVg28kC3N67IM3JYcNn.jpeg)
धुआं बना लोगों के लिए मुसीबत
आग लगने के कारण निगोही रोड और आसपास के मोहल्लों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राहगीरों को सड़क से गुजरने में दिक्कत हो रही है, वहीं स्थानीय निवासी सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस समस्या से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने इंस्पेक्टर सदर बाजार को फोन कर मौके पर बुलाया।
यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : BHU में जातिगत भेदभाव का आरोप, पंचशील सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर, राहत कार्य जारी
शिकायत मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक पूरी तरह राहत नहीं मिल सकी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस कचरा निस्तारण स्थल की नियमित सफाई और उचित प्रबंधन की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/DBQsMf3RqQcVukrMdAFO.jpeg)
प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पहली बार नहीं हुई है, बल्कि कूड़े के सही प्रबंधन की कमी के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
यह भी पढ़ें :क्रिकेट : यू.पी. चैलेंजर ट्रॉफी में शाहजहाँपुर के तीन खिलाड़ी चयनित
यह भी पढ़ें :SHAHJAHANPUR NEWS: ईद और नवरात्रि को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद