Advertisment

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कैंट में राज्य स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कैंट शाहजहांपुर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह ने किया। लखनऊ संभाग के 46 विद्यालयों से 280 स्काउट्स, अनुरक्षक व परीक्षक भाग ले रहे हैं। शिविर में विविध गतिविधियाँ होंगी।

author-image
Harsh Yadav
भारत स्काउट गाइड का राज्यस्तरीय शिविर

भारत स्काउट गाइड का राज्यस्तरीय शिविर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, कैंट में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ बुधवार को गरिमामय माहौल में किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह, एस.एम. ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया।

लखनऊ संभाग के 46 केंद्रीय विद्यालयों से आए लगभग 280 स्काउट्स, अनुरक्षक एवं परीक्षक इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की संगीत टोली ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। अतिथियों का स्वागत हरित पौध भेंट कर किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में शिविर को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के माध्यम से स्काउटिंग मूल्यों को आत्मसात करने की बात कही।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, कुशल और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण है। उन्होंने "तैयार रहो" के मंत्र को जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी बताते हुए खुद के केंद्रीय विद्यालय के छात्र होने का प्रसंग साझा किया, जिससे छात्रों और शिक्षकों का उत्साह दोगुना हो गया।

Advertisment

शिविर के लीडर ऑफ कैंप श्री ओ.पी. साहू ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा व गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर के संचालन में उपप्राचार्य जगबीर सिंह, राकेश कुमार, स्काउट प्रशिक्षक दिनेश सिंह, अरुण कुमार लाल, रंजीता सोनकर, मानसी मिश्रा व कंप्यूटर शिक्षक आलोक कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा।कार्यक्रम का कुशल संचालन समन्वयक अनुराग पांडेय ने किया, जबकि साज-सज्जा एवं व्यवस्थापन में लाइब्रेरियन मनु शर्मा व शोभारानी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर का ऐतिहासिक इमारत सुभाष टावर ( घंटाघर )पर अनियंत्रित ठेले-गाड़ियाँ बनीं जाम की वजह, प्रशासन मौन

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

Advertisment
Advertisment