/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/rajakamara-ka-fail-fata-sarata-parajana_0b2e684ece073effd4aa07838e1f4fc9-2025-08-07-10-35-20.webp)
राजकुमार Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आकर दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब घर की सफाई के बाद गीले फर्श पर चलाए गए टेबल फैन में करंट उतर आया। फैन को छूते ही आठ वर्षीय मासूम झुलस गया। उसे बचाने दौड़े उसके दादा भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय जगदीश कृभको खाद फैक्टरी में पल्लेदारी का कार्य करते थे और फुर्सत में ठेले पर अचार भी बेचते थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने पोते राजकुमार के साथ कमरे में बैठे थे। राजकुमार गांव के स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था और बारिश के कारण स्कूल नहीं गया था।
बारिश के बाद मकान में गंदगी हो गई थी, जिस वजह से सफाई की जा रही थी। फर्श की धुलाई के बाद कमरे में टेबल फैन चलाया गया, लेकिन नमी के कारण उसमें करंट उतर आया। कुछ देर बाद खेलते हुए राजकुमार पंखे के पास पहुंचा और जैसे ही उसने उसे छुआ, जोरदार झटका लगा और वह वहीं गिर पड़ा।
बचाने दौड़े दादा, लेकिन खुद भी नहीं बच पाए
दादा जगदीश पोते को बचाने के लिए दौड़े और उन्होंने जैसे ही उसे उठाने की कोशिश की, खुद भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त जगदीश का बेटा आकाश आंगन में था। शोर सुनकर वह भागकर अंदर पहुंचा। उसने देखा कि राजकुमार जमीन पर पड़ा है और उसके पिता झटकों से तड़प रहे हैं। आकाश ने अपने एक हाथ से पिता को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसे भी हल्का झटका लगा। फिर उसने तुरंत दूसरे हाथ से पंखे का तार खींचकर स्विच बंद किया। इसके बाद परिजन दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कांट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की पुष्टि हुई है।
परिवार में मचा कोहराम, हर आंख नम
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक राजकुमार के पिता तेज सिंह ड्राइवरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की तस्वीर देख वे फूट-फूटकर रो पड़े। मां आरती का भी रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी ओर जगदीश के बेटे श्याम सिंह, लक्ष्मी, अर्चना, आकाश और विराज गहरे सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
व्यापारी से 25 लाख की रिश्वत मांगने पर दो सिपाही निलंबित, डिप्टी CM तक पहुंची थी शिकायत
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: भैंसी नदी में जलधार से किसानों को सिंचाई में राहत की उम्मीद