Advertisment

व्यापारी से 25 लाख की रिश्वत मांगने पर दो सिपाही निलंबित, डिप्टी CM तक पहुंची थी शिकायत

शाहजहांपुर में एक व्यापारी के खाते में संदिग्ध रूप से 50 लाख रुपये आने के बाद दो सिपाहियों ने रिश्वत मांगी। व्यापारी की शिकायत पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर सीओ क्राइम को जांच सौंपी। ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज हुई।

author-image
Ambrish Nayak
6100211500586222453

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। एक व्यापारी से 25 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब मामला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य तक पहुंच गया।

मामला कुछ यूं है कि अल्हागंज के शिवपुरी मोहल्ला निवासी मोनू राठौर का जनरल स्टोर है और उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, इस्लामगंज शाखा में है। 3 जुलाई को अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते में 50 लाख रुपये जमा कर दिए। कुछ ही समय में यह रकम पांच बार में अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई। व्यापारी का आरोप है कि जब इसकी जानकारी थाने में तैनात सिपाही जावेद और धर्मेंद्र को लगी तो उन्होंने मोनू से संपर्क कर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इन दोनों ने धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो मुकदमा दर्ज कर उसकी और उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देंगे। मोनू ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई।

ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। व्यापारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई और साक्ष्य भी सौंपे। इसके बाद एसपी ने तत्परता दिखाते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ क्राइम को सौंप दी। फिलहाल जांच की जा रही है कि व्यापारी के खाते में 50 लाख रुपये किसने और क्यों भेजे थे। पुलिस इस मामले को साइबर ठगी से जोड़कर भी देख रही है, क्योंकि इसी प्रकार की घटनाएं हाल में पकड़े गए एक गिरोह से भी जुड़ी पाई गई हैं। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा जो भी दोषी होगा उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीओ क्राइम गुरुवार से जांच शुरू करेंगी क्योंकि बुधवार को उनका मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बरेली में ड्यूटी थी।

यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल

Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान

Shahjahanpur News: जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाने के डीएम ने दिए निर्देश

Advertisment
Advertisment