/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/whatsapp-image-2025-0-2025-08-06-12-00-43.jpeg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के पुवायां तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली गोमती नदी की सहायक भैंसी नदी एक बार फिर जीवन से सराबोर हो उठी है। बीते 15 वर्षों से सूखी पड़ी इस नदी में अब जलधार बहने लगी है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भैंसी नदी में जलधारा बहने की यह स्थिति हाल ही में हुई खोदाई और मानसून की वर्षा के बाद संभव हो सकी है। बंडा से पुवायां तक बहते हुए नदी का जल अब पन्नघाट के पास गोमती नदी में मिलने लगा है। यह नदी वर्षों से अवैध अतिक्रमण, अनियंत्रित खनन, जलस्रोतों के बंद होने और आसपास के तालाबों पर कब्जों के कारण मृतप्राय स्थिति में थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-एक नदी को पुनर्जीवित करने के दिए गए निर्देशों के तहत जिलाधिकारी ने भैंसी नदी के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया। इस अभियान में लोकभारती संस्था ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नदी पुनर्जीवन के लिए जनजागरूकता फैलाने KE LIYE पदयात्राएं आयोजित की गईं।जुलाई माह में नदी की खोदाई का काम पूरा होते ही बारिश ने जैसे इस प्रयास को सार्थक कर दिया। अब बहते जल के साथ ही नदी किनारे लगाए गए पौधे भी सूखने से बच सकेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।
स्थानीय किसानों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यदि यह जलधारा निरंतर बहती रही तो सिंचाई की सुविधा में सुधार होगा और भूमिगत जलस्तर में भी वृद्धि संभव होगी। गांवों के लोगों का मानना है कि यह एक ऐतिहासिक पल है जो सामूहिक प्रयासों की सफलता का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु