Advertisment

GROUND REPORT-1: मैदान पर गंदगी, सडकों पर पानी, मुहल्लों के विकास की जानिए कहानी

नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने व लोगों की खुशहाली के लिए यंग भारत न्यूज नगर भ्रमण करेगा। पहली किस्त के रूप में प्रस्तुत है अंटा, चमकनी व बहादुरगंज की ग्राउंड रिपोर्ट। जिसमें स्वच्छता, जलापूर्ति, खाद्यान्न वितरण आदि समस्याओं को दर्शाया गया है।

Ambrish Nayak & Harsh Yadav
नगर निगम कार्यालय

नगर निगम कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता  नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद शाहजहांपुर महानगर व स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। वित्तमंत्री के प्रयास से अब प्राधिकरण का भी गठन हो गया है। इससे सुनियोजित विकास को गति मिलेगी, लेकिन साफ सफाई, गलियों की मरम्मत, जलापूर्ति, खाद्यान्न वितरण आदि की समस्याएं अभी भी जस की तस है। यंग भारत न्यूज, नगर को क्लीन व ग्रीन बनाने में हाथ बंटाने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए भी प्रयास करेगा इसके लिए ग्राउंड रिपोर्ट का क्रम शुरु किया गया है।  खबरों की श्रृंखला में पहले दिन शहर के प्रमुख मुहल्ला अंटा, चमकनी, बहादुरपुरा, लकडी मंडी को चयनित किया गया है। प्रथम किस्त में मुहल्ले की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, सडकों की दशा, राशन वितरण आदि को प्रमुखता दी गई है। दूसरी किस्त में शिक्षा, चिकित्सा समेत सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता दी जाएगी। 

Advertisment

नगर निगम कार्मिकों से पार्षद निरास, 15 हजार लोगोंं फीलगुड की आस 

नगर निगम के वार्ड 27 की कुल जनसंख्या लगभग 12 से 15 हजार के बीच है। इसमें करीब 6,000 पंजीकृत मतदाता हैं। यहां के वर्तमान पार्षद रजी मंसूरी हैं, जिन्होंने तीसरे प्रयास में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की। पार्षद का कहना है कि वह लगातार वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन नगर निगम से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। 

10 प्रतिशत हैंडपंप खराब,  पानी को लग रही कतार 

Advertisment

वार्ड में पेयजल व्यवस्था बेहद सीमित है। यहां कुल 20 हैंडपंप हैं, जिनमें से चार हैंडपंप हाल ही में लगाए गए हैं, जबकि दो खराब पड़े हैं। गर्मी के मौसम में हैंडपंपों पर लंबी कतारें लगती हैं और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई मोहल्लों में पेयजल की सप्लाई अभी भी पहुंच नहीं पाई है, जिससे लोगों को निजी बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

50 प्रतिशत कार्मिक कम, सफाई व्यवस्था बेदम 

वार्ड में 10 से 12 सफाई कर्मचारी तैनात हैं जबकि जनसंख्या के अनुपात में कम से कम 25 कर्मचारियों की आवश्यकता है। कम कर्मचारियों के कारण कई मोहल्लों में कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठाया जाता, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना रहता है। पार्षद रजी मंसूरी का कहना है कि वह सफाई संबंध में नगर निगम को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कार्मिकों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

Advertisment

सड़क निर्माण और सीवर कनेक्शन की स्थिति

विकास कार्यों के अंतर्गत वार्ड में अब तक 10 नई सड़कों का निर्माण हुआ है, जिनमें दो इंटरलॉकिंग और आठ सीसी सड़कों का निर्माण शामिल है। यह कार्य पार्षद के प्रयास से हुआ है। वहीं जल निगम के अनुसार अब तक केवल 500 घरों को पानी का कनेक्शन मिल पाया है, जबकि करीब 700–800 घर अभी भी इस सुविधा से वंचित हैं। सीवर लाइन भी कई स्थानों पर अधूरी पड़ी है।

बिजली पोल जर्जर, बाक्स भी खराब 

Advertisment

वार्ड में फिलहाल केवल एक हाई मस्ट लाइट लगाई गई है, जबकि सौ अन्य स्थानों पर और लगाने का प्रस्ताव पार्षद द्वारा भेजा गया है। अब तक केवल चार नए बिजली पोल लगाए गए हैं, जबकि कई स्थानों पर बिजली के पोल और बॉक्स पूरी तरह जर्जर अवस्था में हैं। आठ से दस स्थानों पर पुराने बिजली बॉक्स को बदलने की जरूरत है।

पेंशन के लिए भटक रहे वृद्धजन, आवेदन भी लंबित 

पार्षद ने अब तक 100 वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया है, जबकि 100 और पात्र लाभार्थियों के आवेदन लंबित हैं। इसके अलावा चार दिव्यांगजनों को भी पेंशन का लाभ दिलवाया गया है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर पार्षद द्वारा लगातार जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है।

फ्री राशन से गरीब निराश, कार्ड की टूट रही आस 

वार्ड के लोगों को राशन कार्ड बनवाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब तक पार्षद द्वारा लगभग 200 लोगों के लिए नए राशन कार्ड बनवाने की पैरवी की गई है, लेकिन अभी तक केवल 40–50 कार्ड ही बन पाए हैं। संबंधित विभाग में प्रक्रिया धीमी होने के कारण पात्र लोगों को सरकारी खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सफाई संसाधनों की कमी से बढ रही गंदगी 

नगर के मुल्ला अंटा में गंदगी का ढेर
नगर के मुल्ला अंटा में गंदगी का ढेर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन बड़े कूड़ेदान रखवाए गए हैं। एक ई-रिक्शा और तीन कूड़ा उठाने वाले ठेले भी हैं ,लेकिन इनकी संख्या नाकाफी है। एक और ई-रिक्शा और दो अतिरिक्त ठेले जरूरी बताए जा रहे हैं, ताकि वार्ड के सभी मोहल्लों से कचरा नियमित रूप से उठाया जा सके। संसाधनों की कमी के कारण कई जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है।

जानिए क्या बोले अंटा के लोग

मुहल्ला अंटा निवासी मोहम्मद शफी ने बताया वार्ड में पहले की अपेक्षा कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। पार्षद ने बिजली, स्ट्रीट लाइट और कुछ सड़कों की मरम्मत का अच्छा काम कराया है। हम लोग उम्मीद करते हैं कि सफाई और नाली जैसी समस्याओं पर भी वह जल्द ध्यान देंगे। अभी जरूरत है कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

6294201777343546399
सुल्तान अहमद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सुल्तान अहमद  दुकानदार ने बताया मोहल्ले में कई जगह पर काम हुआ है। कुछ गली की इंटरलॉकिंग हुई है स्ट्रीट लाइट्स भी लगवाई गई हैं। लेकिन अभी भी कुछ जरूरी काम बाकी हैं जैसे जलभराव और कूड़ा निस्तारण। पार्षद की कोशिशें दिखती हैं लेकिन नगर निगम की ओर से सहयोग कम मिल रहा है।

6296219926641362178
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मोहम्मद मजीद ने बताया मेरे घर के सामने की नाली का पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। सफाईकर्मी आते तो हैं, पर सिर्फ़ ऊपरी सफाई करके चले जाते हैं। अंदर कीचड़ जमी रहती है जिससे पानी का बहाव बंद हो गया है। कई बार शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब तो मच्छर और बदबू से बच्चों को घर में बैठाना भी मुश्किल हो गया है।

6296219926641362214
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कामरान ने बताया हमारे मोहल्ले के एक कोने पर वर्षों से कूड़ा फेंका जाता है। समस्या ये है कि कूड़ा 15 दिन में एक बार उठाया जाता है। जब तक हटता है तब तक इतनी ज्यादा दुर्गंध फैल जाती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। तेज हवा चलती है तो कूड़े के टुकड़े और प्लास्टिक तक घरों में घुस आते हैं। यह केवल गंदगी की नहीं, अब स्वास्थ्य की भी समस्या बन चुकी है।

पार्षद की बात 

वार्ड की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने व मुहल्लेवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मैं भरकस प्रयास कर रहा हूं। नगर निगम अधिकारियों से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। दरअसल मैं तीसरे प्रयास में निर्दलीय पार्षद बना। मैंने पानी, सफाई, बिजली और राशन कार्ड जैसी मूलभूत समसयाओं के समाधान के लिए कई बार पत्राचार किया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। लोगों को अब भी छोटी-छोटी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

मो रजी मंसूरी, पार्षद, वार्ड 27 

यह भी पढें

Shahjahanpur News: जलालाबाद की भरथौली ग्राम पंचायत का हाल, धूल की तरह बिखर रही तीन माह पहले बनी सीसी रोड

भाजपा आडियोकांड : मेरी बात सुनो... अध्यक्ष जी के पास पूरे रुपए पहुच गए या नहीं ...

शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल

महानगर की समस्याओं के लिए संपर्क करें, फोटो भेजे 

वाट़सअप मोबाइल नंबर -  9451959697,  नंबर 9918943837, 

Advertisment
Advertisment